दुर्गा पूजा को लकर बदल गयी पटना की यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक रूट

दुर्गा पूजा को देखते हुए आज 2 अक्टूबर से पटना की यातायात व्यवस्था बदल गई है. कई रूटों में वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा कर वैकल्पिक रूट की व्यवस्था की गई है. इसलिए घर से निकलने से पहले एक बार रूट चार्ट जरूर चेक कर लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2022 7:42 PM

दुर्गा पूजा को लेकर पटना शहर की यातायात व्यवस्था रविवार को बदल गयी है. कई रूटों में वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और उसके लिए वैकल्पिक रूट से आवागमन जारी हो गये हैं. जगह-जगह पर पुलिस ने बैरिकेड़िंग कर दी है और पुलिस व ट्रैफिक के जवानों की तैनाती कर दी गयी है. उक्त जवान लोगों के वाहनों को वैकल्पिक रूट की ओर मोड़ रहे हैं और जिन मार्गों पर आवागमन में प्रतिबंध लगाया गया है, उधर जाने से मना कर रहे हैं. डाकबंगला चौराहा की ओर से किसी भी वाहनों को जाने की इजाजत नहीं है.

घर से निकलें तो प्रशासन द्वारा तय रूटों का करें उपयोग

  • बेली रोड हड़ताली चौक से पटना जंक्शन, पुरानी बाइपास, न्यू बाइपास जाने वाले छोटे वाहन आयकर गोलंबर तक आयेंगे. ये सभी वाहन वीरचंद पटेल पथ से आर ब्लॉक, जीपीओ, चिरैयांटाड़ पुल या करबिगहिया होते हुए जा सकते हैं.

  • बेली रोड से पश्चिम से गांधी मैदान की ओर जाने वाले छोटे वाहन वोल्टास मोड़ तक आ सकते हैं, लेकिन उससे आगे नहीं जा सकते हैं. उक्त वाहन वोल्टास मोड़ से बांये वद्यिापति मार्ग से छज्जुबाग होते हुए गांधी मैदान जा सकते हैं. जबकि गांधी मैदान से बेली रोड जाने वाले छोटे निजी वाहन छज्जुबाग रोड से कोतवाली टी होते हुए जा सकते हैं.

  • जीपीओ गोलंबर के ऊपर व नीचे से सभी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बुद्ध मार्ग में उत्तर की ओर नहीं होगा. उक्त वाहन जीपीओ गोलंबर से पश्चिम आर ब्लॉक चौराहा व पूरब पटना जंक्शन या पुरानी बाइपास की ओर जा सकते हैं.

  • आर ब्लॉक चौराहा से आयकर गोलंबर की ओर सभी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. ये वाहन आर ब्लॉक चौराहा से पूरब जीपीओ गोलंबर अथवा पश्चिम हार्डिंग रोड की ओर जा सकते हैं.

  • अदालतगंज पश्चिम से किसी भी वाहनों का परिचालन पूरब व उत्तर यानि आयकर गोलंबर की ओर नहीं होगा. सभी वाहनों को आर ब्लॉक चौराहा की ओर जाना होगा.

  • पटना जंक्शन से बेली रोड जाने वाले सभी छोटे व व्यावसायिक वाहनों को जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक चौराहा होते हुए अटल पिा या दारोगा राय पथ जाना होगा.

  • डाकबंगला चौराहा से कोतवाली तक दोनों फ्लैंकों में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. साथ ही भट्टाचार्या रोड, पटना जंक्शन व स्वामी नंदन तिराहा की ओर से डाकबंगला की ओर कोई भी वाहन नहीं जायेंगे.

  • न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में भी वाहनों का परिचालन नहीं होगा. पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहनों को गोरियाटोली चौक से एग्जीविशन रोड हुए जा सकते हैं और लौटने के लिए भी इसी रूट का इस्तेमाल करना होगा.

  • अशोक राजपथ में कारगिल चौक से गांधी चौक से एनआइटी मोड़ तक छोटे वाहनों का परिचालन दोनों तरफ से होगा.

  • गांधी चौक से गायघाट तक छोटे वाहन केवल पश्चिम से पूरब की जायेंगे. जबकि पूरब से पश्चिम की ओर आने वाले छोटे वाहन गायघाट चौराहा से दक्षिण बस्किोमान गोलंबर कुम्हरार से पुरानी बाइपास होते हुए अपने गंतव्य पर जा सकते हैं.

  • गायघाट से चौक मोड़ पटना सिटी तक वन वे रहेगी. इस मार्ग में पश्चिम से पूरब की ओर जाने वाले छोटे वाहनों के लिए एकतरफा व्यवस्था की गयी है. पूरब से पश्चिम की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को चौक शिकारपुर नाला, गुलजारबाग, तुलसी मंडी से पुरानी बाइपास की ओर जाना होगा.

  • चौक मोड़ से दीदारगंज तक केवल पश्चिम से पूरब की ओर छोटे वाहन जा सकते हैं. दीदारगंज से पश्चिम अशोक राजपथ में सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. ये वाहन दीदारगंज से न्यू बाइपास से टॉल प्लाजा होते हुए अपने स्थान पर जा सकते हैं.

  • पश्चिम दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इसी प्रकार, पूरब दरबाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम की ओर, पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम की ओर वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

  • अशोक राजपथ से राजेंद्र नगर या पटना जंक्शन की ओर जाने वाले केवल छोटे वाहन गांधी चौक से सैदपुर से मोइनुलहक स्टेडियम होते हुए जा सकते हैं. खजांची रोड में वाहनों का प्रवेश केवल दक्षिण से उत्तर की ओर होगा. जबकि मखनियां कुआं रोड में दक्षिण से अशोक राजपथ में वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है.

  • गोविंद मित्रा रोड व सब्जीबाग रोड में दोनों तरहसे वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. बारीपथ में बाकरगंज मोड़ से मखनिया कुआं की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा. इसी प्रकार, नाला मोड़ से ठाकुरबाड़ी मोड़, दिनकर गोलंबर से मछुआ टोली चौक की ओर वाहनों को जाने की इजाजत नहीं दी गयी है.

  • न्यू बाइपास से आने वाले व्यावसायिक वाहनों को अनिसाबाद मोड़ से चितकोहरा आरओबी की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. ये वाहन अनिसाबाद गोलंबर से फुलवारीशरीफ की तरफ जा सकती है. जबकि पुराने बाइपास से चिरैयांटाड़ पुल होते हुए पटना जंक्शन, भट्टाचार्या रोड व सीडीए बल्डिगिं की ओर केवल निजी वाहन ही जा सकते हैं. व्यावसायिक छोटे वाहन करबिगहिया होते हुए मीठापुर आरओबी व आर ब्लॉक की ओर जा सकते हैं.

  • पांच अक्तूबर तक तमाम मालवाहक या यात्री वाहन मसलन बस, ट्रक, ट्रैक्टर, टाटा 407 का परिचालन पटना नगर निगम क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा.

  • दानापुर स अशोक राजपथ में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. उक्त वाहन दानापुर कैंट से सगुना मोड़ होते हुए खगौल-दानापुर स्टेशन होकर जा सकते हैं.

  • सगुना मोड़ की ओर से पटना एयरपोर्ट जाने वाले छोटे वाहन रूकनपुरा, राजाबाजार ओवरब्रिज के नीचे जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए जा सकते हैं.

  • सगुना मोड़ से पूरब हड़ताली मोड की ओर जाने वाले छोटे वाहन रूकनपुरा से राजाबाजार के फ्लाईओवर से जा सकते हैं.

  • सगुना मोड़ से राजीव नगर, दीघा, पाटलिपुत्र की ओर जाने वाले वाहन आशियाना मोड़ से बांये आशियाना-दीघा रोड होते हुए जा सकते हैं.

  • राजीव नगर, दीघा की ओर से हड़ताली चौक जाने वाले छोटे वाहन आशियाना-दीघा रोड से राजीव नगर नाला से केसरीनगर होते हुए अटल पथ की ओर आ सकते हैं. इसके अलावा आशियाना-दीघा रोड से रामनगरी मोड़ से फ्रेंड्स कॉलोनी रोड से एजी कॉलोनी रोड से आइजीआइएमएस के बगल से जेडी विमेंस कॉलेज होते हुए बेली रोड से पूरब हड़ताली मोड़ की ओर जा सकते हैं.

  • राजीव नगर, दीघा से सगुना मोड़ जाने वाले वाहन पासपोर्ट ऑफिस से बेली रोड रोड होते हुए जा सकते हैं. बेली रोड में छोटे वाहन डुमरा टीओपी तक जायेगी और वहां से बांये एयरपोर्ट से बीआइटी होते हुए फुलवारीशरीफ या जगदेव पथ की ओर जा सकते हैं.

  • बेली रोड में आशियाना नगर, एजी कॉलोनी, समनपुरा जाने वाले छोटे वाहन बेली रोड में पीलर नंबर 91 के दाहिने यू टर्न लेकर जेडी वीमेंस कॉलेज के बगल से आइजीआइएमएस के बगल से एजी कॉलोनी रोड से आशियाना-दीघा रोड की ओर जा सकते हैं.

  • हड़ताली चौक की ओर से पश्चिम सगुना मोड़ जाने वाले सभी वाहन राजवंशी नगर से चिड़ियाखाना से बेली रोड फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर से जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version