पटना मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत कॉरिडोर टू का काम जारी है. इस कॉरिडोर का निर्माण पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से पाटलीपुत्र बस टर्मिनल तक हो रहा है. अब इसी मेट्रो परियोजना के तहत हो रहे आकाशवाणी मेट्रो स्टेशन के निर्माण को लेकर फ्रेजर रोड में एलआइसी से विशाल मेगा मार्ट तक की यातायात व्यवस्था बुधवार से बदल जायेगी. इस के लिए फ्रेजर रोड पर डायवर्सन बनाया गया है.
बदल जाएगा आकाशवाणी के आसपास का नजारा
नयी व्यवस्था के तहत डाकबंगला चौराहे से गांधी मैदान आने वाले सभी वाहन एलआइसी भवन के सामने से पूरब वाले लेन में जायेंगे और आगे विशाल मेगा मार्ट के सामने पुन: निर्धारित लेन में चलेंगे. वहीं गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा व पटना जंक्शन जाने वाली बसें व अन्य व्यावसायिक वाहन स्वामीनंदन तिराहा से एसपी वर्मा रोड होते हुए न्यू भट्टाचार्या रोड से डाकबंगला की ओर जायेगी. डायवर्सन वाले पूरे क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी.
भाड़ी वाहनों को नहीं होगी पीक अप की अनुमति
नई ट्राफिक व्यवस्था के तहत एलआईसी की बिल्डिंग से फ्रेज़र रोड के पूर्वी किनारे तक बड़े वाहनों को पिक-अप की अनुमति नहीं दी जाएगी. भाड़ी वाहनों को डाकबंगला चौराहा पहुंचने के लिए स्वामीनंदन तिराहा से एसपी वर्मा रोड और न्यू भट्टाचार्य रोड से स्टेशन रोड का इस्तेमाल करना होगा.
Also Read: पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण बदली यातायात व्यवस्था, कई जगह बड़े वाहनों की इंट्री बंद
बनाए जा रहे छह भूमिगत मेट्रो स्टेशन
पटना मेट्रो रेल परियोजना के तहत कॉरिडोर टू में छह भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं. जिनमें पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोइन-उल-हक स्टेडियम और राजेंद्र नगर के स्टेशन शामिल है. मेट्रो प्रोजेक्ट परियोजना के इस भाग को पूरा करने के लिए 42 महीने का समय निर्धारित किया गया है.