14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकों की गाड़ियों का चालान काटने वाले पटना के ट्रैफिक SP, बेखौफ होकर एक्शन लेते हैं IPS अपराजित

पटना के नए ट्रैफिक एसपी आइपीएस अपराजित ने पद संभालने के साथ ही ऐसा एक्शन लिया कि नेताओं में भी हड़कंप मच गया. राजद नेताओं के चालान काटे गए.

पटना को कुछ दिनों पहले ही IPS अपराजित के रूप में नया ट्रैफिक एसपी मिला है, जिन्होंने एंट्री ही बेहद धमाकेदार तरीके से की है. पटना की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करवाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने ट्रैफिक एसपी अपराजित गुरुवार को खुद ही सड़क पर उतर गए. शहर के वीरचंद पटेल पथ पर सियासी दलों के कार्यालय हैं.ट्रैफिक एसपी यहां एक्शन में दिखे और राजद कार्यालय के आसपास सड़क पर खड़े 20 वाहनों का उन्होंने खुद चालान कटवाया. नो पार्किंग जोन में ये गाड़ियां खड़ी थीं.जाम की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से कार्रवाई कर रहे एसपी ने सामान्य से लेकर वीआईपी गाड़ियों का धड़ल्ले से चालान कटवाया.

राजद कार्यालय के आगे काटा माननीयों का चालान

वीरचंद पटेल पथ पर राजद कार्यालय के आसपास कई वाहन नो पार्किंग जोन में खड़े थे. पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित दलबल के साथ पहुंचे और धड़ल्ले से इन गाड़ियों का चालान कटवाया. आरजेडी कार्यालय में इस दौरान सदस्यता अभियान कार्यक्रम चल रहा था. इसे लेकर ही अधिकतर गाड़ियों पर कार्यकर्ता व नेता दफ्तर पहुंचे थे. जब चालान कटने से हड़कंप मचा तो आनन-फानन में कई नेताओं ने अपने वाहन वहां से हटाए. विधायक, पूर्व विधायक और पार्टी के सदस्यों व आम लोगों के भी चालान इस दौरान काटे गए.

ALSO READ: फोन जब्त, WiFi बंद… बिहार की पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर में NIA का हर एक एक्शन जानिए

मैं एसपी हूं.. आदेश की जरूरत नहीं.. बोले अपराजित

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि उन्हें सड़क पर गाड़ियों के खड़े रहने और इससे जाम की समस्या उत्पन्न होने की शिकायत मिल रही थी. उसी शिकायत पर कार्रवाई की गयी है. आइपीएस अपराजित से जब पूछा गया कि क्या आपको इस कार्रवाई का आदेश आया था. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मैं खुद पटना का ट्रैफिक एसपी हूं. मुझे किसी आदेश की जरूरत नहीं है. कानून काफी पहले से लागू है जिसका पालन आपको करना ही होगा.

एक्शन में दिख रहे ट्रैफिक एसपी…

ट्रैफिक एसपी ने कहा कि एक दिन पहले स्टेशन के पास भी हमने सर्वे किया. ऑटो-टोटो वाले तो बात मानते हैं लेकिन आम लोग अपनी गाड़ी बिल्कुल स्टेशन गेट पर ही लगाना चाहते हैं. बता दें कि पूरे पटना जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 628 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. 10 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया. जब उनसे पूछा गया कि राजद ने सियासी दल के इशारे पर एक्शन की बात कही है तो उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी कह सकता है. सभी स्वतंत्र हैं. पर ऐसी कोई बात नहीं है.

कौन हैं IPS अपराजित?

पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान बनाए गए हैं जो अभी अपने एक्शन की वजह से सुर्खियों में हैं. हिसार, हरियाणा के रहने वाले अपराजित 2020 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. 2019 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली. 174 रैंक हासिल करने वाले अपराजित को आइपीएस मिला. आइआइटी बॉम्बे से इन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. सोशल मीडिया पर भी अपराजित सक्रिय रहते हैं और इनके काफी फॉलोअर्स भी हैं.2022 में अपराजित ने रूबल सिहाग लोहान से शादी की. अपराजित की पत्नी रूबल पेशे से डॉक्टर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें