Loading election data...

Durga Puja 2022 : दुर्गा पूजा को लेकर बदली रहेगी पटना की यातायात व्यवस्था, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम

बेली रोड से पश्चिम से गांधी मैदान की ओर जाने वाले छोटे वाहन वोल्टास मोड़ तक आ सकते हैं, लेकिन उससे आगे नहीं जा सकते हैं. उक्त वाहन वोल्टास मोड़ से बांये विद्यापति मार्ग से छज्जुबाग होते हुए गांधी मैदान जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2022 6:07 AM

पटना में दो साल बाद हर तरफ दुर्गा उत्सव का उल्लास दिख रहा है. राजधानी पटना में भी पूजा पंडाल और मूर्ति निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं. ऐसे में अब शहर की सड़कों पर जाम की समस्या न हो इसलिए शहर के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. कई रूटों में वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा कर उसके लिए वैकल्पिक रूट जारी किये गये हैं. वहीं इस दौरान डाकबंगला चौराहा पर किसी भी ओर से वाहनों को जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी.

किस रूट पर क्या हुआ बदलाव 

  • बेली रोड हड़ताली चौक से पटना जंक्शन, पुरानी बाइपास, न्यू बाइपास जाने वाले छोटे वाहन आयकर गोलंबर तक आयेंगे. ये सभी वाहन वीरचंद पटेल पथ से आर ब्लॉक, जीपीओ, चिरैयांटाड़ पुल या करबिगहिया होते हुए जा सकते हैं.

  • बेली रोड से पश्चिम से गांधी मैदान की ओर जाने वाले छोटे वाहन वोल्टास मोड़ तक आ सकते हैं, लेकिन उससे आगे नहीं जा सकते हैं. उक्त वाहन वोल्टास मोड़ से बांये विद्यापति मार्ग से छज्जुबाग होते हुए गांधी मैदान जा सकते हैं. जबकि गांधी मैदान से बेली रोड जाने वाले छोटे निजी वाहन छज्जुबाग रोड से कोतवाली टी होते हुए जा सकते हैं.

  • जीपीओ गोलंबर के ऊपर व नीचे से सभी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बुद्ध मार्ग में उत्तर की ओर नहीं होगा. उक्त वाहन जीपीओ गोलंबर से पश्चिम आर ब्लॉक चौराहा व पूरब पटना जंक्शन या पुरानी बाइपास की ओर जा सकते हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

दुर्गापूजा- दशहरा को लेकर चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जायेगी. संवेदनशील इलाकों में सादे वर्दी में भी पुलिस कर्मी कार्यरत रहेंगे. पटना- गया, भागलपुर, सिवान और नवादा में एसएसबी की एक- एक कंपनी प्रति नियुक्त की जायेगी. ट्रेनी अफसरों को भी विधि व्यवस्था में लगाया जा रहा है. राजगीर पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे 2199 सब इंस्पेक्टर तथा 33 डीएसपी को विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है.

एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि त्योहार पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. बीस कंपनी बिहार सशस्त्र पुलिस बल, दंगा निरोधक दस्ता की 12 कंपनी, बीएमपी महिला बटालियन की 2000 जवान के अलावा चार हजार होमगार्ड लगाये जा रहे हैं. रैपिड एक्शन फोर्स की 05 कंपनी भी केंद्र से मिली हैं

Next Article

Exit mobile version