Patna Traffic: पटना शहर की आज बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, करगिल चौक से गायघाट तक नहीं चलेंगे वाहन
Patna Traffic: पटना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था आज बदली रहेगी. करगिल चौक से गायघाट तक वाहन नहीं चलेंगे.
Patna Traffic News: माघी पूर्णिमा को लेकर प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. बुधवार को कई रूट को डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक प्लान के अनुसार बुधवार को सुबह तीन बजे से यातायात सामान्य होने तक करगिल चौक से गायघाट तक वाहन नहीं चलेंगे. अशोक राजपथ में करगिल चौक से गायघाट पुल नीचे तक के सभी इंट्री प्वाइंट बंद रहेंगे. सिर्फ खजांची रोड से पटना कॉलेज/सायंस कॉलेज, परिसर में श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए वाहन चलेंगे. हालांकि, करगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन होगा. वहीं, मंगलवार की रात 11 बजे से बुधवार की रात 12 बजे तक पूरे जिले में मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे.
श्रद्धालुओं के वाहनों के पार्किंग के लिए 13 स्थानों का चयन
पटना ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, वाहन मंगलवार की रात 10 बजे बुधवार रात 12 बजे तक नहीं चलेंगे. ट्रैफिक प्रशासन ने श्रद्धालुओं के वाहनों के पार्किंग के लिए 13 स्थानों का चयन किया है, जहां 22,795 छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग होगी. सबसे अधिक कलेक्ट्रेट घाट/ महेंद्र घाट के सामने गंगापथ के नीचे पश्चिम खाली स्थान पर 10 हजार वाहनों की पार्किंग होगी. गायघाट पुल के नीचे से चलने वाले ऑटो व व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे. आपातकालीन सेवा यानी दमकल, एंबुलेंस एवं मरीज के वाहनों पर कहीं पर भी कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.
जानें महत्वपूर्ण बातें
- गायघाट की ओर जाने वाली वाहन ओल्ड बाइपास या न्य बाइपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर या बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट की ओर जायेंगे और नजदीक स्थल में पार्क करेंगे.
- अगमकुआं आरओबी से गायघाट आने वाली व्यावसायिक वाहन एनएमसीएच तक आयेंगे व धनुकी मोड़ / बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट आने वाले व्यावसायिक वाहन डंका ईमली चौक तक आयेंगे.
- गायघाट पुल नीचे से चलने वाले ऑटो व अन्य व्यावसायिक वाहन अगमकुआं आरओबी के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर से धनुकी मोड़ से ओल्ड बाइपास होते हुए गांधी मैदान व अन्य जगहों पर जायेंगे.
- गांधी मैदान की ओर से गायघाट / अशोक राजपथ में जाने वाले वाहन, एक्जीबिशन रोड होते हुए राजेंद्रनगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाइपास, अगमकुआं से बाइपास थाना तक जायेंगे.
- पाटीपुल घाट/दीघा घाट/ शिवा घाट/मीनार घाट (दीघा) आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन संबंधित घाट के नजदीकी स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे और वहां से श्रद्धालु पैदल घाटों पर जायेंगे.
- दीघा के गेट नं. 93, 92, 88 एवं 83 घाट पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से सीधे प्रवेश कर गंगापथ के अंडरपास से जा सकते हैं और इन वाहनों की पार्किंग गंगापथ के उत्तर घाट के पास पार्किंग स्थलों पर होगी.
- पहलवान घाट/ बांसघाट पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से उत्तर गंगापथ अंडरपास से बने रास्ते से सीधे घाट की ओर जायेंगे व घाट के नजदीकी स्थल में वाहन पार्क करेंगे.
- कलेक्ट्रिएट घाट /महेंद्रू घाट पर जाने वाले वाहन आयुक्त कार्यालय के सामने गंगापथ मोड़ से अंडरपास से उत्तर दाहिने (पूरब) मुड़ कर गंगापथ के नीचे से होते हुए घाट के निकट नजदीकी स्थल में पार्क करेंगे अथवा गांधी मैदान के अंदर वाहन पार्क कर पैदल घाट तक जा सकते हैं.
- बारी पथ से अशोक राजपथ में जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन केवल खजांची रोड से अशोक राजपथ में जायेंगे ववं वाहन को पटना कॉलेज मैदान में पार्क कर वहां से पैदल घाट तक जायेंगे.
- यदि कोई वाहन गायघाट से अशोक राजपथ पर आ जाता हैं, तो उसे गांधी चौक से बारी पथ में डायवर्ट कर दिया जायेगा. ये वाहन किसी भी परिस्थिति में अशोक राजपथ होते हुए सीधे गांधी मैदान की ओर नहीं आयेंगे.
- सिटी बसें पटना जंक्शन, जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जाने वाली बस कारगिल चौक पर नहीं आकर गांधी मैदान गेट नं. 10 के अंदर पार्क की जायेंगी.
विक्रमशिला सेतु पर बंद रहेगा भारी वाहनों का परिचालन
माघी पूर्णिमा पर बुधवार को शहर के गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं की अपार भीड़ की संभावना के मद्देनजर विक्रमशिला सेतु पर बड़े और भारी वाहनों का परिचालन बुधवार को सुबह पांच बजे से ही बंद करवा दिया जायेगा. भागलपुर की ओर से आने वाले वाहनों को जीरोमाइल से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि नवगछिया की ओर से आने वाले वाहनों को भी नवगछिया जीरोमाइल के आस पास रोका जायेगा. जब तक घाटों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही रहेगी तब तक सेतु पर भारी और बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाया जायेगा.
किसी तरह की सूचना देने के लिए ये हैं मोबाइल नंबर
- जिला नियंत्रण कक्ष- 0612- 2219810, 2219234
- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, 9470001389
- पटना सिटी नियंत्रण कक्ष- 0612- 2631813
- एसएसपी- 9431822967
- एसपी सेंट्रल- 9431822969
- एसपी, पश्चिमी – 9473400335
- एसपी पूर्वी- 9473400336
- ग्रामीण एसपी- 9431822968
- ट्रैफिक एसपी- 9431822970
- पटना सिटी एसडीओ- 9473191202
- सदर एसडीओ- 9473191200
- दानापुर एसडीओ- 9473191201
- ट्रैफिक डीएसपी वन- 9431820412
- ट्रैफिक डीएसपी थ्री- 9431820414
- ट्रैफिक डीएसपी फोर- 9973012002