26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: दरधा नदी में स्नान के क्रम में दो बच्चों की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम…

पटना में बच्चें के डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक गोपाल रविदास भी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार वालों को सांत्वना दिया.विधायक ने आश्वासन दिया है कि सरकार के नियम अनुसार चार-चार लाख रुपया के मुआवजा भी दिलाया जाएगा.

अजित फुलवारी शरीफ

पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारी चक गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब दो छोटे-छोटे बच्चे दरधा नदी में डूबकर असमय काल के गाल में समा गए. परिवार वाले बच्चों को घर नहीं देख उसकी तलाश में निकले थे.देर रात उनकी लाश दरधा नदी से उपलाया हुआ बरामद किया गया.

बच्चो के शव मिलते ही पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया रोने पीटने की आवाज से पूरे गांव में मातम पसरा रहा. गुरुवार की सुबह-सुबह गांव के आसपास के हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए और हो हंगामा करते हुए प्रशासन से दोनों बच्चों के परिवारों को मुआवजा की मांग करने लगे. हो हंगामा की खबर सुनकर मौके पर गोली चल थाना पुलिस पहुंचे और लोगों को शांत कराया.

वहीं दो बच्चों के डूब कर हुई मौत के बाद मौके पर राजद के प्रदेश सचिव और द्वारिक पासवान पहुंचे और पूरी जानकारी लेने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचे और मृतक के परिवारों को तत्काल 20-20 हजार रुपए बतौर मुआवजा उपलब्ध कराया.वहीं बच्चों के डूब कर मरने की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक गोपाल रविदास भी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार वालों को सांत्वना दिया.विधायक ने आश्वासन दिया है कि सरकार के नियम अनुसार चार-चार लाख रुपया के मुआवजा भी दिलाया जाएगा.

गाँव वालों के मुताबिक जनार्दन बिन्द का बेटा रजनीश कुमार उम्र 14 साल और भोली बिन्द का बेटा सूरज कुमार उम्र 11 साल दोनों आपस में चचेरे भाई हैं. गांव के लोगों ने बताया कि बुधवार को परिवार के लोग प्याज के खेतों में काम करने गए थे. इधर दोनों बच्चे परिवार वालों से छुप कर दरधा नदी में नहाने चले गए जहां उनकी डूबकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें…Lok Sabha Election 2024: PM नरेंद्र मोदी जमुई में ही क्यों कर रहे पहली चुनावी सभा, देखिए वीडियो…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें