अब अंडरग्राउंड सब-वे से जा सकेंगे पटना जंक्शन, लिफ्ट-एस्केलेटर समेत एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी
पटना में बिहार का पहला अंडरग्राउंड सब वे बनकर लगभग तैयार हो गया है. पटना जंक्शन समेत कई जगहों पर इस होकर जा सकेंगे. जानिए क्या सुविधा मिलेगी...
पटना में बिहार का पहला अंडरग्राउंड सब-वे बन रहा है. अंडरग्राउंड सब-वे और मल्टी मॉडल हब का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब जल्द ही ये पूरा होने जा रहा है. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत जीओपी गोलंबर के पास बकरी बाजार में बन रहे इस अंडर ग्राउंड सब-वे और मल्टी मॉडल हब में अनेकों सुविधाएं रहेंगी. इस सब-वे में एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं रहेंगी. मल्टीमॉडल हब चार मंजिले का होगा. सब-वे से मेट्रो स्टेशन और पटना जंक्शन तक का सफर आसान होगा.
मल्टीमॉडल हब चार मंजिले का होगा, ये सुविधा मिलेगी…
पटना का मल्टीमॉडल हब चार मंजिले का होगा जिसमें पार्किंग की शानदार व्यवस्था रहेगी. इसमें बस स्टैंड और वेंडिंग जोन भी शामिल हैं. फुटपाथ पर सामान बेचने वाले स्थानीय दुकानदारों को भी इसमें जगह दी जाएगी. कैफेटेरिया और फूड कोर्ट की भी सुविधा इसमें लोगों को मिलेगी. पहले 65.11 करोड़ रुपये की लागत इसके लिए तय की गयी थी लेकिन जब चार मंजिल बनाने की बात हुई तो इसकी लागत बढ़ाकर 77 करोड़ 11 लाख रुपए कर दी गयी.
ALSO READ: Video: चिराग पासवान दिल्ली से आते ही राज्यपाल से मिलने पहुंचे, बिहार की राजनीति में क्या चल रहा है?
कबतक चालू होगा सब-वे?
पटना के इस अंडरग्राउंड सब-वे का काम अब अंतिम चरण में ही है. सिविल वर्क पूरा हो चुका है और अब फॉल्ससिलिंग का काम चल रहा है.जनवरी के अंतिम सप्ताह में से फरवरी के पहले सप्ताह तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. इस सब-वे से यात्री पटना जंक्शन भी जा सकेंगे. पटना में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. इस सब-वे से होकर मेट्रो स्टेशन भी जा सकेंगे. इसमे 3 प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं. पहला मल्टी मॉडल हब, दूसरा बुद्धा स्मृति पार्क और तीसरा मेट्रो स्टेशन पर ये होगा.
जीपीओ और स्टेशन तक होगी ये सुविधा…
सब-वे में स्विटजरलैंड की एस्केलेटर और ट्रैवलर है. इसका पहला हिस्सा रेलवे स्टेशन से मल्टी लेवल पार्किंग तक 340 मीटर लंबा है. दूसरा हिस्सा 100 मीटर लंबा है जो मल्टी लेवल पार्किंग से जीपीओ तक जाएगा. इसमें दो लेन होगा. एक लेन पैदल चलने के लिए होगा तो दूसरे लेन में ट्रैवलर मशीन लगी होगी.
सब-वे में क्या-क्या होगा..
- 3 लिफ्ट
- 6 एस्केलेटर
- 4 ट्रैवलेटर
- फायर सेफ्टी डिवाइस
- हाई क्वालिटी लाइटिंग
- ड्रेनेज सिस्टम
- डिस्प्ले सिस्टम
- टिकट काउंटर
- एटीएम कियोस्क
- बाथरूम
- आरओ वाटर प्यूरीफायर
- ई-वाहनों के लिए 6 चार्जिंग प्वाइंट