पटना विश्वविद्यालय में 28 शिक्षकों की नियुक्ति को मिली स्वीकृति, इसी महीने करेंगे ज्वाइन
पटना विश्वविद्यालय में कुल 28 शिक्षकों की नियुक्ति को सिंडिकेट से स्वीकृति दी गयी है. इसके अतिरिक्त बीएन कॉलेज में एक शिक्षक को पोस्ट डॉक फेलोशिप के लिए अमेरिका जाने के लिए सिंडिकेट से एक साल स्टडी लीव को मंजूरी दी गयी है.
पटना विश्वविद्यालय में कुल 28 शिक्षकों की नियुक्ति को सिंडिकेट से स्वीकृति दी गयी है. इसमें स्टैटिस्टिक से नौ, जियोलॉजी से 5, पर्सियन से 4, अरबी से 3, पीएमआइआर से 3, लोक प्रशासन से 4 शिक्षकों की नियुक्ति शामिल है. ये सभी शिक्षक इसी महीने से ज्वाइन करेंगे.
नामांकन के बाद अक्तूबर में छात्र संघ चुनाव कराने पर विचार
इसके अतिरिक्त बीएन कॉलेज में एक शिक्षक को पोस्ट डॉक फेलोशिप के लिए अमेरिका जाने के लिए सिंडिकेट से एक साल स्टडी लीव को मंजूरी दी गयी है. इसके साथ ही सीबीसीएस व एकेडमिक काउंसिल के सभी निर्णयों को स्वीकृति दे दी गयी. बैठक में छात्र संघ चुनाव नामांकन समाप्त होने के बाद अक्तूबर में कराने को लेकर भी बात हुई. हालांकि अभी उस पर अंतिम निर्णय होना बाकी है.
मुसल्लहपुर थाने को भवन के लिए पीयू सैदपुर में देगा छह कट्ठा जमीन
पटना विश्वविद्यालय मुसल्लहपुर थाने के नये भवन के लिए अपने परिसर में छह कट्ठा जमीन देगा. हालांकि पीयू ने शर्त रखी है कि जमीन इसी शर्त पर दी जायेगी, जब सैदपुर कैंपस को भी उक्त थाने में शामिल किया जायेगा. ताकि उसकी सुरक्षा हो सके. सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा व कई अन्य सदस्यों ने जमीन दिये जाने का विरोध किया. सरकार ने 16 कट्ठे जमीन की मांग की थी. विरोध के बाद 6 कट्ठा देने पर जा कर सहमति बनी.
Also Read: Bihar Crime : मोतीहारी में सीएसपी संचालक को बदमाशों ने मारी गोली, लूटे 4.50 लाख रुपये
इंटर की पढ़ाई पर नहीं बनीं सहमति
पटना विश्वविद्यालय में इंटर की पढ़ाई पर सहमति नहीं बन सकी है. शिक्षकों ने इसकी पढ़ाई कराने से हाथ खड़े कर दिये. उन्होंने सरकार से इन्फ्रास्ट्रक्चर व शिक्षकों के पदों को फिर से बहाल करने की मांग की है. इसके बाद ही इंटर की पढ़ाई शुरू हो पायेगी. बैठक में प्रति कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह, रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो अनिल कुमार, प्रॉक्टर डॉ रजनीश कुमार, लॉ कॉलेज प्राचार्य प्रो मो. शरीफ, सिंडिकेट सदस्य नवीन आर्या, ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो आशुतोष प्रसाद आदि शामिल थे.