Patna University : बीसीएम एक्सप्लोर न्यूज बुलेटिन का हुआ विमोचन

पटना विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग की ओर से सोमवार को बीसीएम एक्सप्लोर न्यूज बुलेटिन का विमोचन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:48 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग की ओर से सोमवार को बीसीएम एक्सप्लोर न्यूज बुलेटिन का विमोचन किया गया. न्यूज बुलेटिन का विमोचन कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रो रजनीश कुमार ने बताया कि इस बुलेटिन के माध्यम से विभाग की सालाना शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि बुलेटिन में विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक एवं शोध के आलेखों के लिए भी जगह दी गयी है. कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने विभाग के चल रहे गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए ऐसे बुलेटीन के प्रकाशन होने पर प्रसन्नता जाहिर किया. इसके साथ ही कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय न्यूज बुलेटिन पीयू संवाद के जुलाई से सितंबर 2024 संस्करण का विमोचन भी किया. मौके पर विभाग के अध्यक्ष प्रो रजनीश कुमार, डीन प्रो अनिल कुमार, एनएसएस समन्यवक प्रो सुहेली मेहता, आईक्यूएसी के निदेशक प्रो वीरेंद्र प्रसाद व विभाग के अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version