पटना यूनिवर्सिटी के बमबाजी मामले में सात साल से फरार चल रहा पूर्व छात्र गिरफ्तार

पटना यूनिवर्सिटी व लालबाग में बमबाजी करने के आरोपित पूर्व छात्र ओमप्रकाश उर्फ मंटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2020 9:25 AM

पटना : पटना यूनिवर्सिटी व लालबाग में बमबाजी करने के आरोपित पूर्व छात्र ओमप्रकाश उर्फ मंटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह सात साल से फरार चल रहा था. ओमप्रकाश पटना जिले के बाढ़ का मूल निवासी है. यहां पटना विश्वविद्यालय के मिंटो हॉस्टल में अवैध तरीके से रहता था और छात्र राजनीति में सक्रिय था. पुलिस के मुताबिक साल 2014 में ओमप्रकाश ने वर्चस्व की लड़ाई व लालबाग में हुए मारपीट मामले में बमबाजी की थी, जिसमें आम लोगों के साथ वहां के व्यापारियों को भी काफी नुकसान हुआ था.

बमबाजी के बाद आरोपित के खिलाफ स्थानीय लोगों ने पीरबहोर थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी, पुलिस की गिरफ्त से वह सात साल से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद ने बताया कि कॉलेज से पढ़ाई खत्म होने के बाद भी ओमप्रकाश अवैध रूप से मिंटो छात्रावास में रह छात्र राजनीति में सक्रिय था. वर्चस्व को लेकर आरोपित ने घटना के समय अपने अन्य छात्रों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बम चलाये थे, जिसमें कुछ लोग जख्मी हो गये थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने उस समय कई छात्रों को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version