संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) कर्मचारी संघ के सदस्य पांच दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से सभी कॉलेजों के प्राचार्यों, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर हड़ताल पर जाने की सूचना भेज दी है. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पिछले दो साल से अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया बंद है. कर्मियों को एसीपी का लाभ नहीं दिया जा रहा है. प्रोन्नति प्रक्रिया पर रोक लगी हुई है. कुलपति सभी भाषणों में कर्मचारी क्वार्टर बनाने की बात करते हैं. पर आज तक एक ईंट तक कहीं नहीं जोड़ी गयी है. कर्मियों के क्वार्टर के लिए जगह तक नहीं निर्धारित है. विश्वविद्यालय से 50 से अधिक बार पत्राचार हो चुका है. कर्मियों की समस्या का समाधान नहीं होने से वे आंदोलन पर जाने को मजबूर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है