20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna University के रेगुलर में नहीं हुआ तो वोकेशनल में करा सकते हैं नामांकन, जानें प्रक्रिया

पीयू के एडमिशन कमेटी की बैठक में कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने निर्णय लिया था. कुलपति ने कहा था कि बीकॉम वोकेशनल कोर्स जो मगध महिला कॉलेज और वाणिज्य महाविद्यालय में चल रहा है.

पटना यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन में एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. एडमिशन समाप्त होने के बाद कॉलेजों में बची हुई सीटों पर एडमिशन की जिम्मेदारी कॉलेजों को दे दी गयी है. वहीं, बीकॉम वोकेशनल कोर्स में खाली सीटों को अब बीकॉम रेगुलर कोर्स में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स से भरा जायेगा. एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट शुक्रवार को पीयू ने वेबसाइट पर जारी कर दिया है.

12 सितंबर को करा सकते हैं नामांकन 

जिनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है वे अपने एप्लीकेशन आइडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन होकर अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिशन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट कर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट, अलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप एवं अपने सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ 11 से 12 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक अलोटेड कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते हैं.

पेमेंट के लिए 10 से 12 सितंबर का समय 

ऑनलाइन पेमेंट के लिए पोर्टल 10 से 12 सितंबर शाम चार बजे तक खुला रहेगा. डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो अनिल कुमार ने कहा है कि ग्रेजुएशन में एडमिशन प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. नये सत्र की पढ़ाई भी दो सितंबर से शुरू हो चुकी है. कुछ विषयों में जो थोड़े बहुत सीटें खाली हैं उसके लिए कॉलेज को अधिकृत कर दिया गया है कि वे अपने स्तर से पीयूसीइटी-2022 के स्कोर के आधार पर जिन स्टूडेंट्स का एडमिशन नहीं हो सका है यदि वे उन खाली बचे सीटों पर एडमिशन लेना चाहें तो उन आवेदकों से आवेदन लेकर एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर पीयू सूचित करेंगे.

279 सीट हैं बची हुई 

पीयू के एडमिशन कमेटी की बैठक में कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने निर्णय लिया था. कुलपति ने कहा था कि बीकॉम वोकेशनल कोर्स जो मगध महिला कॉलेज और वाणिज्य महाविद्यालय में चल रहा है. इन दोनों कॉलेजों में बीकॉम वोकेशनल कोर्स के 279 खाली बची सीटें है उन सीटों पर उन आवेदकों जिनका एडमिशन बीकॉम रेगुलर कोर्स में नहीं हो सका उन्हें बीकॉम वोकेशनल कोर्स में एडमिशन लेने की अनुमति दे दी गयी है.

Also Read: रंग में पड़ा भंग, सिवान में एक्ट्रेस तृषाकर मधु इतने जोर से नाची की टूट गया मंच; बाल-बाल बची अभिनेत्री
वोकेशनल कोर्स में एडमिशन लेने का मौका

इस निर्णय के बाद वैसे आवेदकों जिन्होंने बीकॉम रेगुलर के लिए आवेदन दिया था और उन्हें बीकॉम रेगुलर कोर्स में एडमिशन का मौका नहीं मिल पाया, उन्हें बीकॉम वोकेशनल कोर्स में एडमिशन लेने का मौका दिया जा रहा है. पीयूसीइटी-2022 के नोडल अधिकारी प्रो राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि पीयू कुलपति का फैसला छात्र हित में है. इससे बीकॉम वोकेशनल में आवेदन नहीं करने वाले स्टूडेंट्स को भी एडमिशन का मौका मिल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें