13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना यूनिवर्सिटी: स्नातक में स्पॉट नामांकन 26 से, आज से लिंक होगा उपलब्ध, जानिये कैसे होगा एडमिशन

पटना यूनिवर्सिटी से स्नातक करने का सुनहरा अवसर सामने है. 5 दिनों तक स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. खाली बची सीटों के लिए एक-एक का पुकारा जायेगा नाम, उसके बाद एडमिशन होगा.

पटना विश्वविद्यालय में स्नातक नामांकन के लिए स्पॉट नामांकन 26 से 30 अक्तूबर के बीच होगी. शुक्रवार को इसके लिए लिंक अपलोड कर दिया जायेगा. जिन छात्रों ने पीयू में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और अब तक जिनका नामांकन नहीं हुआ है. वे खाली बचे सीटों के लिए अपना दावा कर सकते हैं.

खाली बचे सीटों पर ऐसे करेंगे दावा 

इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन लिंक से एक स्लिप को डाउनलोड करना होगा और जिस दिन जिस कॉलेज की काउंसेलिंग हैं, उक्त तिथि पर सुबह दस बजे से 12:30 बजे के बीच कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. इसके बाद तमाम उपस्थिति छात्रों के बीच खाली सीटों के लिए एक मेरिट लिस्ट मेधा के आधार पर बनायी जायेगी और उसपर 1:30 बजे दोपहर से एक-एक नाम पुकारा जायेगा और उनका नामांकन लिया जायेगा. उक्त तिथि और समय पर जो छात्र उपस्थिति नहीं होंगे उनका उक्त सीट पर बाद में कोई भी दावा नहीं होगा.

प्रवेश तिथि पर एक नजर

कॉलेज- तिथि

साइंस कॉलेज-26 अक्तूबर

बीएन कॉलेज -27 अक्तूबर

पटना कॉलेज -28 अक्तूबर

वाणिज्य कॉलेज-29 अक्तूबर

मगध महिला कॉलेज- 30 अक्तूबर

Also Read: पटना एयरपोर्ट: देर से उड़ान भरेंगे ये तीन विमान, एक फ्लाइट इंडिगो ने की कैंसिल, जानें पूरी जानकारी
24 तक भरे जायेंगे स्नातक पार्ट-2 के परीक्षा फॉर्म

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-2 के परीक्षा फॉर्म भरने की सूचना जारी कर दी गयी है. गुरुवार से फॉर्म भरने के लिए विवि को पोर्टल खोल दिया गया है. 24 अक्तूबर तक छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ 25 से 28 अक्तूबर के बीच फॉर्म भरे जायेंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने बताया कि पार्ट-2 की परीक्षा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जायेगा. फिलहाल पार्ट थर्ड की परीक्षा चल रही है.

पीपीयू : स्नातक थर्ड लिस्ट के लिए आज से खुलेगा पोर्टल

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में थर्ड लिस्ट लिए शुक्रवार से पोर्टल खोल दिया जायेगा. 25 अक्तूबर तक छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. स्नातक (रेगुलर) सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए तृतीय मेधा सूची (विशेष) 27 अक्तूबर को जारी की जायेगी. 27 से 30 अक्तूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. एक नवंबर से स्पॉट राउंड की प्रक्रिया शुरू होगी. 15 नवंबर से नये सत्रों के वर्ग संचालन होगा. जिनका नामांकन नहीं हो सका है, वे अपनी गलतियों को सुधार कर आवेदन करेंगे.

पीएचडी कोर्स वर्क का इंडक्शन मीट कल

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीएचडी का इंडक्शन मीट 23 अक्तूबर को कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना के वाणिज्य सभागार में होगा. पहले पीएचडी बैच का उद्घाटन कुलपति प्रो सुरेन्द्र प्रताप सिंह करेंगे.यह निर्णय गुरुवार को शोध कार्य को लेकर हुई बैठक में लिया गया.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पहली बार पीएचडी कोर्स वर्क

विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को शोध की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को कहा गया है. पीएचडी में नामांकित हो चुके छात्र-छात्राओं के कोर्स वर्क को समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पहली बार पीएचडी कोर्स वर्क का आयोजन हो रहा है. 23 अक्तूबर को पूर्वाह्न 11ः30 बजे इंडक्शन मीट होगा, छात्रों को समय से पहले आने का निर्देश दिया गया है. इंडक्शन मीट में चार-पांच राज्यों के छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें