10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड में फर्स्ट लिस्ट में सबसे अधिक पटना विश्वविद्यालय और सबसे कम मुंगेर विश्वविद्यालय में नामांकन

सीइटी-बीएड-2024 के तहत दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर 10 अगस्त को नामांकन समाप्त हो गया.

-13 अगस्त को जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट

-दो वर्षीय बीएड में प्रथम चरण के आधार पर 50 प्रतिशत नामांकन

-37400 सीटों पर फर्स्ट लिस्ट के आधार पर 18779 अभ्यर्थियों ने लिया एडमिशन

संवाददाता, पटना

सीइटी-बीएड-2024 के तहत दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर 10 अगस्त को नामांकन समाप्त हो गया. एडमिशन के लिए 25 जुलाई को अभ्यर्थियों की ओर से चयनित महाविद्यालय वरीयता, मेधा, आरक्षण एवं रोस्टर के आधार पर बीएड कॉलेज आवंटित किया गया था. प्रथम सूची में नामांकन के लिए उपलब्ध 37400 सीटों के लिए अभ्यर्थी विभिन्न महाविद्यालयों में नामांकन के लिए आवंटित किये गये थे. अभ्यर्थियों को 26 जुलाई से 10 जुलाई तक आवंटित महाविद्यालयों में प्रमाण-पत्र सत्यापन कराकर नामांकन लेना था. 10 अगस्त तक कुल 18779 अभ्यर्थियों ने आवंटित महाविद्यालय में नामांकन लिया. प्रथम चरण के तहत वर्ष 2024 में 50.21 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है. प्रथम चरण में सबसे अधिक पटना विश्वविद्यालय में 194 (64.67) एडमिशन व सबसे कम मुंगेर विश्वविद्यालय में 201 (40.20%) एडमिशन हुआ है. प्रथम चरण में कुल अभ्यर्थियों में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में 3104 (50.47%), पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 3310 (50.15%), मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में 3128 (52.13%), ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 1776 (47.36%), आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में 1594 (53.13%), एमएमएचएएनपी विश्वविद्यालय में 1591 (48.21%), वीकेएस विश्वविद्यालय, आरा में 1273 (54.17%), जेपी विश्वविद्यालय छपरा में 737 (49.13%), टीएमबी विश्वविद्यालय में 643 (42.87%), बीएनएम विश्वविद्यालय मधेपुरा में 674 (53.92%), पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया में 494 (44.91%), मुंगेर विश्वविद्यालय में 201 (40.20%), पटना विश्वविद्यालय में 194 (64.67) और केएसडीएस विश्वविद्यालय, दरभंगा के लिए 60 (60%) (केवल शिक्षा शास्त्री) ने अपना-अपना नामांकन करा लिया है.

14 से 25 तक जमा करना होगा शुल्क

दो वर्षीय बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए 13 अगस्त को दूसरी सूची जारी की जायेगी. अभ्यर्थी वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉगइन कर आवंटित कॉलेजों स्वीकार कर 14 से 25 अगस्त से तक तीन हजार रुपये अंश शुल्क के रूप में जमा कर 14 से 27 अगस्त तक आवंटित कॉलेजों में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को नामांकन कराने में कोई परेशानी न हो इसके लिए सहायता नंबर लगातार कार्य कर रहा है. नामांकन में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और इमेल cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें