पटना यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टल सैदपुर कैंपस में होंगे शिफ्ट, 27.50 एकड़ जमीन पर होगा विकास

पीयू के अधिकारियों ने बताया कि अगर सभी हॉस्टल सैदपुर में शिफ्ट भी होते हैं, तो उनके नाम पहले जैसे ही रहेंगे. इसके साथ-साथ यूजीसी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज या कर्मचारियों के आवास बनाने की योजना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2022 10:19 PM
an image

पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन सैदपुर कैंपस के विकास का मास्टर प्लान बनायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. सैदपुर कैंपस की खाली पड़ी करीब 27.50 एकड़ जमीन पर अलग-अलग मल्टीपर्पस बिल्डिंग बनेंगी. पीयू के सभी हॉस्टलों को सैदपुर कैंपस में शिफ्ट करने की भी योजना है. इसके साथ-साथ कैंपस में पीयू के कर्मचारियों के लिए क्वार्टर बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है. वहीं, यूजीसी एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज बनाने की भी योजना है. इस तरह की अलग-अलग बिल्डिंग सैदपुर कैंपस में बनायी जायेंगी. इसके लिए आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग इंजीनियर को नियुक्त कर दिया गया है. ये 27.50 एकड़ जमीन का मास्टर प्लान जल्द ही बना कर पीयू प्रशासन को सौंप देंगे.

सभी हॉस्टलों में वाइ-फाइ और सीसीटीवी कैमरे

सीनेट की बैठक में कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने भी इस बात की चर्चा की. उन्होंने कहा कि सैदपुर परिसर को विकसित करने की योजना है. हम सभी हॉस्टलों को एक जगह करन चाहते हैं. इससे छात्रों को भी सुविधा हाेगी. उनके लिए सभी गतिविधियों को एक जगह उपलब्ध कराना आसान होगा. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के आने से उनके आने-जाने में भी परेशानी नहीं होगी. सभी हॉस्टलों में वाइ-फाइ और सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विचार किया जा रहा है और सुरक्षा गार्ड भी तैनात किये जायेंगे.

इन तीन बातों पर चर्चा हुई

पीयू के अधिकारियों ने बताया कि अगर सभी हॉस्टल सैदपुर में शिफ्ट भी होते हैं, तो उनके नाम पहले जैसे ही रहेंगे. इसके साथ-साथ यूजीसी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज या कर्मचारियों के आवास बनाने की योजना है. इन तीनों मामलों में जो फैसला लिया जायेगा, वह सभी से बातचीत के बाद ही लिया जायेगा. लेकिन, इस जमीन पर अब जल्द ही काम शुरू हो जायेगा.

एमएमसी के पास बनेगा फुट ओवरब्रिज

मगध महिला कॉलेज के पास जल्द ही फुट ओवरब्रिज बनेगा. इसके लिए पटना विवि ने नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिखा है. पीयू के रजिस्ट्रार ने पत्र में कहा है कि कॉलेज के पास काफी भीड़ होने के कारण यहां की छात्राओं को सड़क पार करने में काफी असुविधा होती है. हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इसलिए कॉलेज के पास एक फुट ओवरब्रिज का निर्माण जल्द कराया जाये. यह प्रताव पीयू के भवन समिति की 17 व 19 अक्तूबर के बैठक में पास किया गया था. सिडिकेट सदस्य नीतिश कुमार टनटन ने कहा कि फुट ओवरब्रिज बनाने को लेकर हमेशा बैठक में बात हुई है. एमएमसी के पास जल्द ही फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा.

Exit mobile version