पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों पर लाठीचार्ज, विरोध में परीक्षाएं स्थगित, पढ़िए क्या बोले स्टूडेंट्स
पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने गये प्रतिनिधियों के अभाव में उनकी आवाज विश्वविद्यालय प्रशासन तक नहीं पहुंच रही है. बुधवार को कुलपति और पुलिस अधिकारी की मिलीभगत से लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र घायल हो गये.
पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग और लाठीचार्ज के विरोध में छात्रों का आंदोलन गुरुवार को उग्र हो गया. सैंकड़ों छात्रों ने कुलपति कार्यालय और यूनिवर्सिटी कैंपस का घेराव किया. प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने चार-पांच घंटे तक पीयू मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इसके कारण पूरा अशोक राजपथ जाम हो गया. छात्र विवि मुख्यालय के गेट पर चढ़ कर प्रदर्शन करते दिखे. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. कुलपति सहित कई पदाधिकारी भी कार्यालय नहीं आये. विरोध-प्रदर्शन के बीच कैंपस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
छात्र संगठन के दो अलग-अलग ग्रुपों ने आंदोलन की शुरुआत की. एक ग्रुप बीएन कॉलेज से निकाला और कॉलेज बंद कराते हुए पीयू पहुंचा. वहीं, पीयू में चल रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया. दूसरा ग्रुप दरभंगा हाउस, पटना कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय को बंद कराते हुए विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचा.
इसके कारण पीजी विभाग में चल रही सीआइए की परीक्षा को स्थगित करना पड़ा. आंदोलन में शामिल संयुक्त रूप से सभी संगठनों के छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग और छात्र नेताओं पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया.
छात्रों का कहना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने गये प्रतिनिधियों के अभाव में उनकी आवाज विश्वविद्यालय प्रशासन तक नहीं पहुंच रही है. बुधवार को कुलपति और पुलिस अधिकारी की मिलीभगत से लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र घायल हो गये.
छात्रों ने इसे अलोकतांत्रिक और गैरजरूरी करार दिया है.छात्र नेताओं ने कहा है कि नवंबर, 2022 में ही छात्रसंघ चुनाव हुआ था. अब जब तक छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जाती और घायल छात्रों को न्याय नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और उग्र रूप देंगे.
लाठीचार्ज में 12 छात्र हुए थे घायल
गौरतलब है कि बुधवार देर शाम छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर पीयू के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों को समझाने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गये. प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठनों ने पटना विश्वविद्यालय में बैठक भी की और कुलपति को पत्र भी लिखा है.
ये भी पढ़ें.. बिहटा से परेब तक बनेगा फोर लेन, जाम से मिलेगी मुक्ति, पढ़िए मुख्य सचिव ने क्या कुछ कहा