पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में होगी 14 Constituency, कमेटी को सौंपी गई जिम्मेदारी

पटना विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव कन्सिटीट्यूशन वाइज कराया जायेगा. चुनाव के दौरान 14 कन्सिटीयूशन होंगे. इसमें 10 कॉलेज व चार फैकल्टी शामिल हैं. ओवर ऑल चुनाव के लिए सीइओ प्रो खगेंद्र कुमार होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2022 7:38 PM

पटना यूनिवर्सिटी ने छात्र संघ चुनाव कराने के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. छात्र संघ चुनाव 19 नवंबर को होना है. चुनाव कराने की जिम्मेदारी प्रो खगेंद्र कुमार को दी गयी है. प्रो खगेंद्र कुमार चीफ इलेक्शन ऑफिसर बनाये गये हैं. वहीं, मेंबर के रूप में प्रो परिमल कुमार खान, डॉ एसबी लाल, डॉ समीर कुमार शर्मा, डॉ मनोज कुमार सिन्हा, डॉ पुष्प लता कुमारी, डॉ दिलीप राम, डॉ सलिम जावेद, डॉ एमडी सैयद आलम, डॉ जीबी चांद, डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता, डॉ कुमार सत्येंद्र यादव मेंबर बनाये गये हैं. कर्मचारियों में सुबोध कुमार, तहसीन अख्तर, सुजीत कुमार को छात्र संघ चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

कन्सिटीट्यूशन वाइज भी अधिकारियों की ड्यूटी तय

छात्र संघ चुनाव कन्सिटीट्यूशन वाइज कराया जायेगा. चुनाव के दौरान 14 कन्सिटीयूशन होंगे. इसमें 10 कॉलेज व चार फैकल्टी शामिल हैं. ओवर ऑल चुनाव के लिए सीइओ प्रो खगेंद्र कुमार होंगे. एडवाइजर प्रो बिरेंद्र प्रसाद व ऑब्जर्वर प्रो एमडी इफतेकार हुसैन व डॉ सुलेही मेहता बनाया गया है.

किसे मिली किसकी जिम्मेदारी 

  • फैकल्टी ऑफ साइंस की जिम्मेदारी प्रो अतुल आदित्य पांडेय को दी गयी है

  • सोशल साइंस की जिम्मेदारी अनुराधा सहाय

  • ह्यूमनिटी की जिम्मेदारी प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह

  • फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, एजुकेशन व लॉ की जिम्मेदारी डॉ एमडी आलमगिर को दी गई है

  • सायंस कॉलेज की जिम्मेदारी प्रो शरेंदु

  • लॉ कॉलेज की जिम्मेदारी प्रो एमडी शरीफ

  • पटना कॉलेज के लिए प्रो अशोक कुमार

  • वाणिज्य महाविद्यालय के लिए प्रो एनके झा

  • मगध महिला कॉलेज के लिए प्रो नमिता कुमारी

  • बीएन कॉलेज के लिए प्रो राजकिशोर प्रसाद

  • पटना ट्रेनिंग कॉलेज प्रो आशुतोष कुमार

  • पटना विमेंस ट्रेनिंग कॉलेज की लिए डॉ मनौव्वर जहां

  • पीडब्ल्यूसी के लिए डॉ सिस्टर रश्मि एसी

  • कला एवं शिल्प महाविद्यालय के लिए डॉ अजय कुमार पांडेय को छात्र संघ चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. यह कमेटी तीन से 19 नवंबर तक काम करेगी.

चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियां 

  • वोटर लिस्ट पर 20 से 21 अक्तूबर दोपहर तीन बजे तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

  • तीन से पांच नवंबर तक मिलेगा नॉमिनेशन फॉर्म

  • सात, नौ व 10 नवंबर को व्हीलर सीनेट हॉल में कर सकते हैं नामांकन दर्ज

  • 11 नवंबर को होगी स्क्रूटनी

  • 11 नवंबर शाम पांच बजे उम्मीदवारों की लिस्ट होगी जारी

  • 14 नवंबर शाम 3:30 बजे तक नाम ले सकते हैं वापस

  • फाइनल लिस्ट 14 नवंबर शाम 6-7 बजे की जायेगी जारी

  • 17 नवंबर को दो बजे से प्रेसेडेंसियल डिबेट

  • 19 नवंबर (सुबह आठ से दो बजे तक) मतदान, चार बजे काउंटिंग और देर शाम रिजल्ट का प्रकाशन

Next Article

Exit mobile version