PU Students Union: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का मार्च में होगा चुनाव, फरवरी में जारी होगा शेड्यूल

PU Students Union फरवरी में छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद मार्च में चुनाव करा लिए जाएंगे. छात्रों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.

By RajeshKumar Ojha | November 30, 2024 10:55 AM

PU Students Union पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ का चुनाव फरवरी – मार्च में होंगे. छात्र संघ के चुनाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय के छात्र पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इसको देखते हुए राज्यपाल के निर्देश के बाद यह निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिया गया है. पीयू के प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार ने इस संबंध में बताया कि चुनाव को लेकर अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी जायेगी. दिसंबर और जनवरी में परीक्षाएं होनी हैं.

इसके बाद फरवरी में छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद मार्च में चुनाव करा लिए जाएंगे. छात्रों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. इधर, छात्र संघ चुनाव को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि अधिसूचना जारी होने के बाद ही हम लोग अपना आंदोलन वापस लेंगे.

विवि प्रशासन-छात्रों के बीच संवाद बनाए

राज्यपाल ने विवि प्रशासन को निर्देश दिया कि वे छात्र-छात्राओं के बीच संवाद बनाये रखें. इसके साथ ही वे छात्रों की समस्याओं के समाधान करें. विश्वविद्यालय प्रशासन व छात्रों के बीच संवाद की निरंतरता बनी रहे. राज्यपाल ने कुलपति को विवि प्रशासन में आवश्यक बदलाव लाने का निर्देश दिया.

मरम्मती के बाद छात्रवास किया जायेगा आवंटित


प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार ने कहा कि मरम्मती के बाद छात्रावास छात्रों को आवांटित कर दिया जायेगा. राज्यपाल ने पटना विश्वविद्यालय के छात्रावास को लेकर भी बैठक में निर्देश दिया है. राज्यपाल विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया है. राज्यपाल-सह-कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में पटना विवि के कुलपति, कुलसचिव व वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें.. Bihar Land Survey: खतियान नहीं, खाता -प्लॉट नंबर पर ही अब होगा सर्वे, पढ़िए लेटेस्टे अपडेट

Next Article

Exit mobile version