Patna University Student Union: उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के लिए शुरू हुआ बैठकों का दौर
पटना यूनिवर्सिटी ने 19 नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है. इस बार के चुनाव में 24020 हजार वोटर, वोटर लिस्ट में शामिल हैं. 10 कॉलेज मिला कर 18999 वोटर हैं. इसमें अच्छी खासी तादाद छात्राओं की भी है.
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टी की छात्र शाखा की ओर से उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. छात्र राजद की ओर से उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को लेकर शनिवार को बैठक की गयी. छात्र राजद के पूर्व प्रदेश प्रभारी राहुल यादव ने बताया कि प्रांरभिक चरण में प्रत्येक कॉलेज से उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया जा रहा है. इस बार छात्राओं को प्राथमिकता देने के साथ ही छात्र संघ चुनाव में उनकी दावेदारी मजबूती के साथ सुनिश्चित की जायेगी.
फाइनल वोटर लिस्ट जारी
पटना यूनिवर्सिटी ने 19 नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बार के चुनाव में 24020 हजार वोटर, वोटर लिस्ट में शामिल हैं. 10 कॉलेज मिला कर 18999 वोटर हैं. इसमें अच्छी खासी तादाद छात्राओं की भी है. छात्राओं का वोट छात्र संघ चुनाव में निर्णायक होने वाला है. जिस किसी संगठन को छात्राओं का वोट जायेगा, वह विजेता होगा.
50 प्रतिशत महिला वोटर
छात्र सिंह चुनाव में लगभग 50 प्रतिशत महिला वोटर यानी छात्राएं हैं. सबसे अधिक पटना वीमेंस कॉलेज में 5355 वोटर हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर मगध महिला कॉलेज में 3488 वोटर हैं. वोटर के मामले में तीसरे स्थान पर बीएन कॉलेज है. बीएन कॉलेज में 3209 वोटर हैं. पीडब्ल्यूसी, एमएमसी, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज व होम साइंस मिला कर 9,104 छात्राएं वोटर हैं.
Also Read: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना हुई जारी, 19 नवंबर को होगी वोटिंग
कॉलेज वार वोटर लिस्ट
-
पीडब्ल्यूसी : 5355
-
आर्ट कॉलेज : 221
-
एमएमसी : 3488
-
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज : 199
-
बीएन कॉलेज : 3209
-
पटना ट्रेनिंग कॉलेज : 292
-
वाणिज्य महाविद्यालय : 1952
-
पटना कॉलेज : 2452
-
पटना सायंस कॉलेज : 1544
-
पटना लॉ कॉलेज : 387
-
फैकल्टी वाइज वोटर लिस्ट
-
फैकल्टी ऑफ साइंस : 1228
-
फैकल्टी ऑफ ह्मयूनिटी :989
-
फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस : 2243
-
फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, एजुकेशन
-
एंड लॉ : 561
-
कुल 24020 वोटर