Patna university : इंटर यूनिवर्सिटी कराटे प्रतियोगिता के लिए टीम चंडीगढ़ हुई रवाना
पटना विश्वविद्यालय की कराटे टीम गुरुवार को उत्तर पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कराटे प्रतियोगिता के लिए चंडीगढ़ विश्वविद्यालय रवाना हो गयी
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की कराटे टीम गुरुवार को उत्तर पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कराटे प्रतियोगिता के लिए चंडीगढ़ विश्वविद्यालय रवाना हो गयी. पटना विश्वविद्यालय खेल सचिव डॉ दीप नारायण कुमार ने बताया कि इस बार पटना विश्वविद्यालय की तरफ से कुल 10 खिलाड़ी चंडीगढ़ में प्रतिनिधित्व करेंगे. पटना विश्वविद्यालय के पूर्व अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी मो जाबिर अंसारी के नेतृत्व में इन सभी खिलाड़ियों को कैंप लगाकर प्रशिक्षण दिया गया है. पटना विश्वविद्यालय टीम के साथ कोच के रूप में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक प्राप्त पूर्व खिलाड़ी मो जाबिर अंसारी को पटना विश्वविद्यालय टीम के साथ भेजा गया है. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो अनिल कुमार, प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार व खेल सचिव डॉ दीप नारायण कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए प्रतियोगिता के लिए रवाना किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है