Patna: NMCH के ICU में भर्ती युवक का अज्ञात लोगों ने निकाली आंख, इलाज के दौरान हुई मौत

NMCH नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था. इलाज के दौरान ही शुक्रवार की देर रात ही उसकी मौत हो गयी. शनिवार की सुबह जब शव लेने उसके परिजन पहुंचे तो शव देखकर भड़क गए.

By RajeshKumar Ojha | November 16, 2024 1:15 PM

Patna नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सर्जिकल आईसीयू में गोली लगने से जख्मी 28 वर्षीय फंटूश कुमार की मौत शुक्रवार की रात हो गई थी. परिवार के लोग शव को बेड पर ही छोड़कर बाहर निकल गए. लेकिन वे जब सुबह फंटूश के पास पहुंचा तो देखा कि किसी ने उसका आंख निकाल लिया हैं. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब फिर पूरा मामला शांत हुआ.

इस घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि नालंदा के मुरारी गांव निवासी फंटूश कुमार को आपसी विवाद में 14 नंबवर को नालंदा में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. इलाज के लिए उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था. इलाज के दौरान ही शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. परिजन शनिवार की सुबह जब शव लेने पहुंचे तो शव देखकर भड़क गए. इसके बाद परिवार के लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया.

मामले की सूचना मिलने पर अस्पताल टीओपी और आलमगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फिर जाकर पूरा मामला शांत हो गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह का कहना है कि परिजन के आरोप की जांच की जा रही है. अस्पताल प्रशासन सीसीटी फुटेज खंगाला रही है. इसमें जो लोग भी दोषी मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Exit mobile version