दानापुर में बमबारी की खबर को पुलिस ने बताया फर्जी, कहा- कोई जख्मी नहीं

Patna Crime News राजधानी पटना से सटे दानापुर में हुए बमबारी में एक व्यक्ति गंभीर होने की सूचना को पुलिस ने फर्जी बताया. दानापुर थाना प्रभारी का कहना है कि कोई जख्मी नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 11:05 PM

पटना. राजधानी पटना से सटे दानापुर में हुए बमबारी में एक व्यक्ति के जख्मी होने की सूचना है. लेकिन, पुलिस इसे फर्जी बता रही है. इधर, स्थानीय लोग पुलिस के दावे पर सवाल खड़ा करते हुए दावा किया कि दानापुर के हंडिया बाजार में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बमबारी कर आराम से फरार हो गए. बमबारी क्यों हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है. पुलिस का कहना है कि बमबारी को लेकर कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल रही है.जख्मी के संबंध में भी कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. इसी कारण यह सूचना फर्जी लगता है.

Next Article

Exit mobile version