बिहार की राजधानी पटना का ऊर्जा स्टेडियम मंगलवार को उस समय ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेगा जब बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी मैच का टॉस होगा. इसके साथ ही ऊर्जा स्टेडियम रणजी ट्रॉफी के मैच की मेजबानी करने वाली राजधानी का दूसरा स्टेडियम बन जाएगा. इससे पहले बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच रणजी का मैच मोइनुल हक स्टेडियम में होने वाला था. लेकिन तकनीकी कारण से मैच को ऊर्जा स्टेडियम में स्थानांतरित करना पड़ा.
मोइनुल हक स्टेडियम में होने वाला था मैच
बीसीए के सूत्रों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीसीआई के मानकों के अुनसार तैयार नहीं किया जा सका. इसलिए रणजी का मैच पटना से दूसरे राज्य में शिफ्ट करने नौबत आ गई थी. तब जा कर आनन-फानन में ऊर्जा स्टेडियम को रणजी मैच के लिए तैयार किया गया.
सुबह नौ बजे शुरू होगा मैच
ऊर्जा स्टेडियम में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच सुबह नौ बजे से रणजी ट्रॉफी का मैच शुरू होगा. बीसीए के सूत्रों ने बताया कि स्टेडियम में दर्शकों की फ्री इंट्री है. दर्शक गेट नंबर तीन से स्टेडियम में मैच देखने के लिए प्रवेश करेंगे. खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बीसीए ने कई स्कूलों के संचालकों को बच्चों के साथ आने के लिए आमंत्रित किया है.
Also Read: ईशान किशन ने बना लिया शतक तब उनकी मां बैठीं मैच देखने, दोहरे शतक पर पटना स्थित घर पर मना जश्न
आशुतोष अमन करेंगे बिहार टीम की कप्तानी
रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बिहार के पहले मैच के लिए टीम का चयन ट्रायल और कैंप में प्रदर्शन के आधार पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने किया है. आज होने वाले मैच में टीम के कप्तान आशुतोष अमन होंगे. इसके साथ ही सकीबुल गनी (उपकप्तान), सचिन कुमार सिंह, यशस्वी ऋषभ, विपिन सौरभ (विकेटकीपर), अभिजीत साकेत, वीर प्रताप सिंह, हर्ष विक्रम सिंह, अनुज राज, रिषभ राज, शिवम एस कुमार, मलय राज, बलजीत सिंह बिहारी (विकेटकीपर), राघवेंद्र प्रताप सिंह, अधिराज जौहरी टीम का हिस्सा होंगे.