Bihar News: पटना में पानी की सुविधा होगी सही, दो माह में चालू होंगी 37 बोरिंग, नये टेंडर भी निकलेंगे

पटना में भीषण गर्मी के इस दौर में राहत वाली खबर ये है कि दो माह में 37 बोरिंग व 53 अन्य योजनाओं का काम पूरा किया जाएगा.इससे हजारों लोगों को पानी आपूर्ति की सुविधा मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2022 1:38 PM

पटना नगर निगम क्षेत्र में लोगों को दो माह बाद 37 नयी बोरिंग के चालू होने से जलापूर्ति की बेहतर सुविधा मिलेगी. साथ ही पाइपलाइन बिछाने की 53 योजनाओं का एक माह में पूरा होने से जलापूर्ति का कनेक्शन लोगों को मिलेगा. इससे हजारों लोगों को पानी आपूर्ति की सुविधा मिलेगी.

118 बोरिंग से पानी आपूर्ति

गर्मी में पानी की समस्या नहीं हो, इसके लिए नगर निगम की ओर से सभी 118 बोरिंग से पानी आपूर्ति हो रही है. इनमें 91 पुरानी बोरिंग व 21 नयी बोरिंग हैं. बाेरिंग की क्षमता अलग-अलग इलाके में अलग-अलग है.

34 और नये बोरिंग गाड़ने के लिए टेंडर की प्रक्रिया

75 एचपी क्षमता की बोरिंग से प्रति घंटा 60 से 80 गैलन पानी आपूर्ति हो रही है. वहीं 120 एचपी क्षमता की बोरिंग से प्रति घंटा 80 हजार से एक लाख गैलन पानी मिल रहा है. अलग-अलग इलाके में 37 नयी बोरिंग से दो माह में पानी की आपूर्ति होगी. इसमें तीन बोरिंग का वार्ड संख्या 58, वार्ड संख्या 70 व वार्ड संख्या 61 में पानी आपूर्ति का ट्रायल हो रहा है. निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया 34 और नये बोरिंग गाड़ने के लिए टेंडर की प्रक्रिया में है.

Also Read: Bihar: राजगीर जू सफारी की बनी फर्जी वेबसाइट, ऑनलाइन टिकट बुकिंग से पहले हो जाएं सतर्क
350 योजनाओं पर काम कर रहा निगम

निगम क्षेत्र के नये इलाके खासकर वार्ड संख्या 22 ए, 22 बी, 22सी, वार्ड संख्या तीन सहित अन्य वार्डों में पार्षदों की ओर से पाइप लाइन बिछाने की अनुशंसित योजनाओं पर काम हो रहा है. निगम 350 योजनाओं पर काम कर रहा है. इनमें 141 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं. 53 योजनाएं एक माह में पूरी होंगी. 35 योजनाएं टेंडर प्रक्रिया व 60 योजनाएं तकनीकी प्रशासनिक स्वीकृति के इंतजार में हैं. 12 टेंडर का निष्पादन हुआ है.

ढाई लाख को पानी का कनेक्शन

निगम में ढाई लाख लोगों ने पानी का कनेक्शन लिया है. नये घर बनाने पर निजी मोटर होने पर भी प्रत्येक माह आठ से 10 लोग पानी कनेक्शन के लिए आवेदन करते हैं. सूत्र ने बताया कि नये बोरिंग के चालू होने व पाइपलाइन बिछने से बड़ी आबादी को सुविधा होगी.

Next Article

Exit mobile version