Patna Weather: पटना में घने कोहरे ने बढ़ाई टेंशन, कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Patna Weather: पटना में घना कोहरा देखने को मिला. सुबह नौ बजे तक गंगा के किनारे घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से बहुत कम वाहन सड़क पर नजर आए.  कई फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं.

By Abhinandan Pandey | November 29, 2024 8:17 AM

Patna Weather: बिहार में 30 नवंबर के बाद दक्षिण क्षेत्रों के जिलों में बादल छाए रहेंगे. इससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी. रात के तापमान में अधिक बदलाव होने की संभावना नहीं है. गुरुवार की सुबह पटना में घना कोहरा देखने को मिला. सुबह नौ बजे तक गंगा के किनारे घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से बहुत कम वाहन सड़क पर नजर आए. 

पटना में सिर्फ स्कूल और काम के लिए निकलने वाले लोग ही सड़क पर दिखाई दे रहे थे. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अभी दो दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. पटना का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा.

7 दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं

बिहार का औसत अधिकतम पारा 26-28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. 14-16 डिग्री सेल्सियस औसत न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. एक सप्ताह तक औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान है.

Also Read: बिहार में अब पड़ेगी ठिठुरने वाली ठंड, इन 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी

घने कोहरे की वजह से पटना में कई फ्लाइट रद्द

पटना में धुंध और घने कोहरे की वजह से इंडिगो की दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई. कई फ्लाइट को पहुंचने में देरी हो गई. वहीं दरभंगा एयरपोर्ट से गुरुवार को तीसरे दिन भी विमानों का परिचालन प्रभावित रहा. गुरुवार को मुबंई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की उड़ाने रद्द कर दी गई.

वहीं घने कोहरे की वजह से स्पाइस जेट का दूसरे दिन भी एक भी विमान का परिचालन नहीं हो पाया. दरभंगा एयरपोर्ट ने गुरुवार को एक जोड़े विमान के हैदराबाद के लिए परिचालन की पुष्टि की है. अन्य सभी विमानों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. करीब 1500 यात्रियों का आना व जाना प्रभावित है.

Next Article

Exit mobile version