Bihar Weather : दिन में शिमला, गंगटोक और नयी दिल्ली से भी ठंडा हुआ पटना, धूप नहीं निकलने से बढ़ी परेशानी
पटना में अगले पांच दिनों तक शीतलहर से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक जिले में शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. अधिकतम तापमान में भले ही एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, लेकिन न्यूनतम तापमान में एक डिग्री तक की और गिरावट हो सकती है.
बिहार की राजधानी पटना शिमला और नयी दिल्ली से भी अधिक ठंडी हो गयी है. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नयी दिल्ली का अधिकतम तापमान 15.4 और शिमला का अधिकतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां तक कि गंगटोक का अधिकतम तापमान भी 16.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
पांच दिनों से नहीं निकली है धूप
मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार रांची में भी गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और वाराणसी का अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मालूम हो कि बीते पांच दिनों से पटना में दिन में धूप नहीं निकलने से लोगों को 24 घंटे भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
न्यूनतम व अधिकतम तापमान में सिर्फ तीन डिग्री का अंतर
गुरुवार को भी मौसम ने राहत नहीं दी. दिन में थोड़ी देर के लिए हल्की धूप निकलने के बावजूद शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सिर्फ तीन डिग्री सेल्सियस का ही अंतर रह गया. सर्द पछुआ व उत्तर पछुआ हवाओं के कारण लोगों को पूरे दिन शीतलहर का सामना करना पड़ा.
अगले पांच दिन पटना में जारी रहेगी शीतलहर
पटना में अगले पांच दिनों तक शीतलहर से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक जिले में शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. अधिकतम तापमान में भले ही एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, लेकिन न्यूनतम तापमान में एक डिग्री तक की और गिरावट या इतना ही रह सकता है. आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 14 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री रहने का अनुमान है. इसके साथ ही सुबह के समय कुहासा छाया रहने की संभावना है.
अगले एक सप्ताह तक कड़ाके की ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना व आसपास के क्षेत्रों में ठंड अभी राहत देने वाली नहीं है. अगले एक सप्ताह तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
अधिकतम तापमान
-
पटना-13.4
-
नयी दिल्ली-15.4
-
शिमला-15.7
-
गंगटोक-16.1