Bihar Weather पटना में ठंड का सितम अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. इस दौरान शहर का न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा. वहीं, लोगों को सर्द हवाएं भी ठंड का एहसास करायेंगी. हालाकि, दिन में हल्की धूप खिलेगी, मगर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सर्द हवाएं रात में अधिक लोगों को सतायेंगी. बुधवार को भी शहर में सर्द हवा ने लोगों को ठंड का एहसास कराया. हालांकि, दोपहर में हल्की धूप तो खिली, मगर पछुआ हवा चलने की वजह से धूप की तपिश लोगों ने कम महसूस की. बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार की सुबह और शाम कोहरे का घनत्व पिछले दिनों की तुलना में थोड़ा कम रहा है. देर रात हवा की गति भी दिन के मुकाबले काफी कम रही.
ये भी पढ़ें… पछुआ हवाओं की चपेट में बिहार, इस दिन से और पड़ेगा ठंड, IMD ने बताया कितना गिरेगा तापमान