16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी जयंती पर बीजेपी नेताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, मंत्री ने कहा- छठ तक चकाचक होगा

गांधी जयंती पर बुधवार को सेवा पखवारा अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और राज्य के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल व मंत्री नितिन नवीन ने शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाया और साफ-सफाई कर पुष्पमाला अर्पित की.

गांधी जयंती पर बुधवार को पटना में सेवा पखवारा अभियान के तहत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और राज्य के राजस्व वं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल के साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाया.

इसके बाद सभी मिठापुर स्थित दयानंद बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे, जहां सफाईकर्मियों को सम्मानित कर स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया गया. इस दौरान नितिन नवीन ने कहा कि हम इस स्वच्छता कार्यक्रम को 60 दिनों तक चलाने वाले हैं. अब तक 15 दिनों में हमने महा अभियान के पहले पड़ाव को पूरा किया है.

अगले 45 और दिनों तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा. हमारा उद्देश्य पटना को चकाचक बनाने के साथ-साथ कचरा सेग्रीगेट करना भी है. अगर आप सभी का साथ रहा, तो इस छठ पूजा तक शहर ही सूरत बदल जायेगी.

स्वच्छता मित्र भगवान के रूप : नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए और राज्य को स्वच्छ बनाने के लिए नितिन नवीन और पटना नगर निगम का अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं. साथ ही सभी स्वच्छता मित्रों का भी धन्यवाद करता है. वे सभी भगवान के रूप हैं. आपके कारण ही आज पटना स्वच्छ नज़र आ रहा है.

उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता मिशन की शुरुआत की थी. उन्होंने सफाई कर्मियों का पैर धोते हुए कहा था कि यही मेरी सेवा है और यही मेरा कर्तव्य है. ऐसे में उनकी इस सेवा भावना से देश भर के लोग जुड़ गये और आज हम सभी स्वच्छता को अपना कर्तव्य मान रहे हैं.

शरीर की तरह ही अपने इलाके को भी रखें स्वच्छ : डॉ दिलीप

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का एक अहम महत्व है. जैसे हम अपने शरीर को स्वच्छ रखते है, वैसे ही हमें अपने शहर और इलाके को भी स्वच्छ रखना होगा. मैं मेरा शहर मेरी जवाबदेही के इस भाव के साथ पूरी तरह से खड़ा हूं.

अपने सभी स्वच्छता मित्रों का भी धन्यवाद करता हूं, जिनकी वजह से आज शहर की सूरत बदली-बदली-सी नज़र आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें