पटना. जेएसए ग्राउंड, जमालपुर पर आयोजित 50वीं बिहार राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब पटना ने जीत लिया है. शुक्रवार को खेले गये फाइनल मैच में पटना ने बेगूसराय को 37-31 से पराजित किया. इससे पहले सेमीफाइनल में पटना ने लखीसराय ने 23-22 और बेगूसराय ने सीवान को 37-26 से हरा कर फाइनल प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में पटना ने सारण को 43-16, लखीसराय ने सीतामढ़ी को 37-22, बेगूसराय ने बक्सर को 30-14 और सीवान ने औरंगाबाद को 43-9 से हरा कर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया. खिलाड़ियों को बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह, वरीय तकनीकी पदाधिकारी कन्हैया तांती, रेल कारखाना के पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है