कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज महिलाओं के अधिकार पर मिली जानकारी

पटना वीमेंस कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग ने अपनी पूर्व छात्राओं से जुड़ने की एक पहल के रूप में शुक्रवार को महिलाओं के अधिकारों से संबंधित कानूनी शिक्षा पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 6:41 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग ने अपनी पूर्व छात्राओं से जुड़ने की एक पहल के रूप में शुक्रवार को महिलाओं के अधिकारों से संबंधित कानूनी शिक्षा पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया. अतिथि वक्ता के तौर पर पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता राधा कुमारी थीं. राधा कॉलेज पूर्व छात्रा (2010-2013 बैच) हैं. उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं के अधिकार और मानवाधिकारों से संबंधित कानून के दर्शन (न्यायशास्त्र) के महत्व पर चर्चा की. उन्होंने महिला अधिकारों के संवैधानिक और मौलिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया. उनके व्याख्यान में कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूकता के महत्व पर जोर दिया गया. विभाग की प्रमुख डॉ अमिता जायसवाल ने दर्शनशास्त्र विभाग की डॉ कीर्ति चौधरी और मिस ऋचा प्रिया के साथ मिलकर कार्यक्रम का समन्वय किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version