Patna Women”s college : डाटा विश्लेषण और विजुअलाइजेशन कौशल की जानकारी लिए शुरू हुई आठ दिवसीय कार्यशाला

पटना वीमेंस कॉलेज के सांख्यिकी विभाग ने जॉर्ज टेलीग्राफ इंस्टीट्यूशन कोलकाता के सहयोग से 8 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:47 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के सांख्यिकी विभाग ने जॉर्ज टेलीग्राफ इंस्टीट्यूशन कोलकाता के सहयोग से 8 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की. इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों के डेटा विश्लेषण और विज़ुअलाइजेशन कौशल को बढ़ाना था, जिसमें सांख्यिकी, मनोविज्ञान और अर्थशास्त्र जैसे विभिन्न विषयों के 94 छात्राओं ने भाग लिया. सत्र की शुरुआत प्रार्थना गीत और मुख्य अतिथियों द्वारा दीप जलाने के साथ हुई. इसमें सिस्टर एम जिन्सी एसी, डॉ शोभा श्रीवास्तव, मून और अतिथि वक्ता डॉ दिलीप कुमार और डॉ जयंता बसु शामिल थे. डॉ श्रीवास्तव ने स कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला. मुख्य वक्ताओं ने शोध में एसपीएसएस के उपयोग पर प्रकाश डाला. अभिजीत पैन ने पावर बीआइ डेस्कटॉप का उपयोग करके डाटा-आधारित निर्णय लेने के महत्व को रेखांकित किया. उद्घाटन सत्र का समापन मोनिका रश्मि ने धन्यवाद ज्ञापन देकर किया. इसके बाद एसपीएसएस और पावर बीआइ पर प्रायोगिक सत्र आयोजित किया गया, जिससे प्रतिभागियों को आवश्यक व्यावहारिक अनुभव मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version