पटना वीमेंस कॉलेज में नामांकन को लेकर ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट सोमवार (19 जुलाई) से शुरू होगा. इसको लेकर कॉलेज की वेबसाइट पर विस्तृत शेड्यूल जारी है, जिसमें समय, तिथि और सवालों की संख्या बतायी गयी है. इससे पहले 16 जुलाई से मॉक टेस्ट शुरू कर दिया गया है. कॉलेज के मुताबिक सभी यूजी और एमसीए विषय के लिए ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट लिया जायेगा.
पिछले साल भी कॉलेज ने ऑनलाइन परीक्षा ली थी. छात्राओं की सुविधा के लिए पहले प्रत्येक विषय का मॉक टेस्ट लिया जा रहा है, ताकि छात्राओं को एंट्रेंस एग्जाम देने की प्रक्रिया समझ में आ जाये. इसके बाद सोमवार से फाइनल एंट्रेंस टेस्ट लेने की प्रक्रिया होगी. सभी विषयों की परीक्षा 90 मिनट की होगी और 100 एमसीक्यू सवाल पूछे जायेंगे. एंट्रेंस टेस्ट का समय 11:30 बजे से 12:30 बजे रखा गया है.
एमसीए 19 जुलाई
बीसीए 20 जुलाई
एएमएम 23 जुलाई
सीइएमएस 24 जुलाई
बीएमसी 26 जुलाई
एमबायो 27 जुलाई
बीबीए 28 जुलाई
बीकॉम 29 जुलाई
बीएससी 30 जुलाई
बीए 31 जुलाई
प्रोफिशियेंसी टेस्ट(इंग्लिश ऑनर्स) 2 अगस्त
Also Read: बिहार के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. रवींद्र नारायण सिंह बने विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानें परिचय
बीएससी 19 जुलाई 2 बजे से 2:15 बजे
बीए 20 जुलाई 2 बजे से 2:15 बजे
एमसीए 23 जुलाई
बीसीए 24 जुलाई
एएमएम 26 जुलाई
सीइएमएस 28 जुलाई
बीएमसी 30 जुलाई
एमबायो 31 जुलाई
बीबीए 31 जुलाई
बीकॉम 2 अगस्त
बीएससी 3 अगस्त
बीए 7 अगस्त
एमसीए, बीसीए 2 अगस्त
एएमएम, सीइएमएस, बीएमसी, एमबायो, बीबीए 6 अगस्त
बीकॉम 9 अगस्त
बीएससी 10 अगस्त
बीए 13,14 अगस्त
POSTED BY: Thakur Shaktilochan