कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज ने जारी की पहली एडमिशन लिस्ट

वहीं पटना वीमेंस कॉलेज की वेबसाइट पर नये सत्र को लेकर पहली एडमिशन लिस्ट जारी कर दी गयी. इसमें छात्राओं का चयन मार्क्स के आधार पर किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 9:05 PM

संवाददाता,पटना

वहीं पटना वीमेंस कॉलेज की वेबसाइट पर नये सत्र को लेकर पहली एडमिशन लिस्ट जारी कर दी गयी. इसमें छात्राओं का चयन मार्क्स के आधार पर किया गया है. एडमिशन लिस्ट में विभिन्न कोर्सेज के लिए चयनित छात्राओं के फॉर्म आइडी को जारी किया गया है. वहीं कुछ कोर्सेस के लिए प्रतिशत के आधार पर एडमिशन होगा. 12 जून से विभिन्न कोर्सेस का एडमिशन लिया जायेगा, जबकि सभी विभागों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम 8-10 जुलाई के बीच मदर वेरोनिका हॉल में लिया जायेगा. नोटिस में छात्राओं को अपने साथ ऑरिजनल और जिरॉक्स कॉपी प्लस टू की मार्क्सशीट, एसएलसी, सीएलसी, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेकर आना होगा. एडमिशन लिस्ट के साथ कोर्स से जुड़े फीस स्ट्रक्चर भी छात्राओं के लिए डाले गये हैं. छात्राएं बाकी की जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से ले सकती हैं. इधर एक जून से कॉलेजों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गयी हैं.

12 से शुरू होगा एडमिशन

बीबीए, बीसीए, बीएमसी, एएमएम, सीइएमएस और एमबायो में चयनित छात्राओं को 12 जून को अपना एडमिशन लेना होगा. बीए अंग्रेजी में नामांकन लेने के लिए छात्राओं का 12 जून को प्रोफिसिएंसी टेस्ट के साथ वाइवा लिया जायेगा. जिसके बाद 13 जून को इसका रिजल्ट जारी होगा. 15 जून को चयनित छात्राओं को एडमिशन लेना होगा. बीएससी बॉटनी, केमेस्ट्री, मैथ, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस और जूलॉजी में 13 जून को चयनित छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. बीकॉम कॉमर्स प्रोफेशनल और एकाउंटिंग एंड फाइनेंस में चयनित छात्राओं का नामांकन 14 जून को होगा. एमसीए, पीजी ज्योग्राफी, प़लिटिकल साइंस, एप्लाइड साइकोलॉजी, सोशल वर्क, होम साइंस, फिजिक्स का नामांकन 19 जून को होगा. वहीं पीजी डिप्लोमा पीजीडीएएमएम, पीजीडीसीए, पीजीडीएफडी और पीजीडीजेएमसी का नामांकन 19 जून को होगा. पीजी के कुछ विषयों में वाइवा आयोजित किया जायेगा. 10 जून को एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, जूलॉजी और अंग्रेजी का वाइवा 10 जून को लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version