पटना वीमेंस कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस विभाग के सहयोग से कॉलेज के स्नातक सेकेंड इयर स्टूडेंट काउंसिल इलेक्शन 2024-2025 शनिवार को आयोजित किया गया. सुबह 9:30 बजे प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी के उद्बोधन के बाद वोटिंग शुरू हुई. पहला वोट एएमएम विभाग की छात्रा सानिया अमब्रीन ने दिया.
वहीं आखिरी वोट 11:24 बजे जूलॉजी विभाग की अनिशा कुमारी ने दिया. दोपहर 12 बजे वोट की गिनती की गयी. शाम को करीब 3:15 बजे प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने परिणाम की घोषणा की. इलेक्शन में शृष्टि तिवारी ने सर्वाधिक 672 वोट पाकर प्रीमियर के पद पर कब्जा जमाया. वहीं, 360 वोट पाकर मरियम फातिमा वाइस प्रीमियर बनीं.
दो छात्राएं ज्वाइंट बनायी गयीं जनरल सेक्रेटरी
जनरल सेक्रेट्री के लिए प्रीति सिंह ने 409 वोट हासिल कर इस पद पर कब्जा जमाया, जबकि 284 वोट लाकर श्रेया भूषण ज्वाइंट जेनरल सेक्रेटरी बनीं और शृष्टि सिंह कल्चरल सेक्रेटरी के लिए 517 वोट पाकर विजयी हुईं. वहीं, 294 वोट पाकर कौशिकी प्रसाद ज्वाइंट कल्चरल सेक्रेटरी बनीं. इस बार भी दो कैंडिडेट प्रिंसिपल नॉमिनी का पद शामिल किया गया है, जिसमें दो छात्राएं ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी के तौर पर प्राचार्या की ओर से चयनित की गयीं. कुल 1331 छात्राओं में 1083 छात्राओं ने वोटिंग की. प्राचार्या ने प्रिंसिपल नॉमिनी के तौर पर ज्योग्राफी की वर्षा शंकर और बीबीए की साक्षी का चयन किया.
समृद्धि कश्यप बनीं स्पोर्ट्स सेक्रेटरी
स्पोर्ट्स सेक्रेटरी का पद 601 वोट के साथ समृद्धि कश्यप को मिला, ज्वाइंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी का पद कंचन विनोद , एनवायरमेंट एंड डिसिप्लिन सेक्रेटरी स्तुति सिंह और ज्वाइंट एनवायरनमेंट एंड डिसिप्लिन सेक्रेटरी खुशी कुमारी बनीं.
दो अप्रैल को होगी ओथ टेकिंग सेरेमनी
परिणाम की घोषणा के बाद प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने बताया कि सभी छात्राओं ने पूरे अनुशासन में रह कर वोट डाला. सभी वोट करने वाली छात्राओं को चार अटेंडेंस भी दिये गये. कॉलेज में 81.37 प्रतिशत वोटिंग हुई. उन्होंने विजेता बनीं छात्राओं से कहा कि आप सभी अब एक टीम के तौर पर कार्य करेंगी. एक दूसरे को सपोर्ट करने के साथ बराबरी से सारा कार्य करेंगी. दो अप्रैल को यह सभी छात्राएं ओथ टेकिंग सेरेमनी का हिस्सा बनेंगी.
स्टेज हॉल में लाइन लग छात्राओं ने किया वोट
सुबह 9:30 बजे से ही छात्राएं पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने-अपने उम्मीदवारों को वोट करने के लिए स्टेज हॉल में मौजूद थीं. जहां एक ओर सभी 16 उम्मीदवार बैठे थे. वहीं, दूसरी ओर सेकेंड इयर की छात्राएं अपनी-अपनी बारी का इंतजार करती दिखीं. वोटिंग पैनल में सिस्टर एम तनिशा एसी, डॉ विनिता प्रियदर्शी, सिमरन सिन्हा, तान्या बैनर्जी, पूजा कुमारी और एनाक्षी डे बिश्वास थी. छात्राओं को सेंट्रल स्टेज पर मौजूद पैनल के पास जाकर पहले लिस्ट में अपने नाम के सामने साइन कर बैलेट पेपर लेना था. इसके बाद पांच बैलेट बॉक्सेस में पेपर को डालना था. वोटिंग में पहले एएमएम, बीबीए, बीसीए,बीकॉम, वोकेशनल और बीए की छात्राओं ने बारी-बारी से वोट किया. जो छात्राएं वोट करने दिये गये समय पर नहीं पहुंचीं, उन्हें वोट डालने नहीं दिया गया. वोट करने से पहले छात्राओं की आइडी कैबिनेट मेंबर्स ने चेक की और फिर रजिस्टर में क्लास वाइज साइन किया गया. वहां, मौजूद पांच बैलेट बॉक्स में छात्राओं ने अपने-अपने वोट डालें.
इन उम्मीदवारों ने मारी बाजी
- प्रीमियर : शृष्टि तिवारी (कॉमर्स), वोट-672
- वाइस प्रीमियर :मरियम फातिमा (हिस्ट्री), वोट-360
- जेनरल सेक्रेटरी : प्रीति सिंह (कॉमर्स), वोट-409
- ज्वाइंट जेनरल सेक्रेटरी : श्रेया भूषण(सीइएमएस), वोट- 284
- कल्चरल सेक्रेटरी : शृष्टि सिंह (बीएमसी), वोट- 517
- ज्वाइंट कल्चरल सेक्रेटरी : कौशिकी प्रसाद(बीसीए) , वोट-294
- स्पोर्ट्स सेक्रेटरी : समृद्धि कश्यप (पॉलिटिकल साइंस), वोट-601
- ज्वाइंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी : कंचन विनोद (कॉमर्स), वोट- 290
- एनवायरनमेंट एंड डिसिप्लीन सेक्रेटरी : स्तुति सिंह (एमबायो), वोट- 418
- ज्वाइंट एनवायरनमेंट एंड डिसिप्लीन सेक्रेटरी : खुशी कुमारी (सीइएमएस), वोट-380
ये बनीं प्रिंसिपल नॉमिनी
- ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी : वर्षा शंकर(ज्योग्राफी)
- ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी : साक्षी(बीबीए)