Loading election data...

पटना में रणभूमि में बदला महिला थाना परिसर, दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो हो रहा वायरल

शुक्रवार की सुबह पटना का महिला थाना रणभूमि में बदल गया. यहां दो पक्ष अपने पारिवारिक विवाद के निपटारे के लिए पहुंचे थे. थाने के अंदर जाने से पहले ही दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और वो देखते देखते मारपीट में बदल गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2022 3:54 PM

राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित महिला थाना आज सुबह सुबह रणभूमि में बदल गया. जहां दो पक्ष थाने के गेट के समीप सड़क पर आपस में भीड़ गए. दो पक्षों की इस मारपीट के कारण मौके पर काफी वक्त तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा. इस मारपीट का वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है की यहां महिला और पुरुष एक दूसरे को पीट रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो  

वीडियो में कई लोग मारपीट करते हुए देखे जा सकते हैं. इस मारपीट में दोनों पक्ष के लोग लगातार एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. युवक एक दूसरे को बेल्ट से मारने पीटने पर उतारू हो गया है. महिलायें भी एक दूसरे के साथ मारपीट कर रही हैं.

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है की कैसे लोग एक महिला को जमीन पर पटक कर उसके साथ भी बुरी तरह से मारपीट की जा रही है. इसी तरह काफी देर तक यह मारपीट चली जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत करवाया.

पारिवारिक विवाद के चलते पहुंचे थे थाना 

दरअसल दोनों पक्षों में काफी लंबे वक्त से पारिवारिक विवाद चल रहा था जिसके लिए दोनों पक्ष आवेदन देने के लिए आए हुए थे. महिला थाना प्रभारी किशोरी सहचरी ने दोनों पक्षों के विवाद के निपटारे के लिए उन्हें महिला थाने बुलाया था. लेकिन थाना परिसर के बाहर ही दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमकर लात-घूंसे और बेल्ट चले. हाल ये हो गया कि थाने के बाहर सड़क पर संग्राम ही शुरू हो गया.

Also Read: नवादा में 4 पैर और 4 हाथ वाली बच्ची को लेकर मदद के लिए भटक रहा पिता, इलाज के लिए नहीं है पैसे
कई लोगों को लगी चोट 

बीच सड़क पर काफी देर तक यह मारपीट होती रही जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाया और झगड़े को शांत कराया गया. काउंसलिंग के लिए आए दोनों पक्षों के लोगों को मारपीट के दौरान कई तरह की गंभीर चोटें भी आईं हैं.

Next Article

Exit mobile version