Loading election data...

पटना में गंगा मरीन ड्राइवर पर रिल्स बनाने के लिए स्टंट कर रहे युवकों ने बाइक से स्कूटी में मारी टक्कर

पटना के गंगा मरीन ड्राइव पथ पर दो बाइक सवार युवक रिल्स बनाने के लिए स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बाइक का नियंत्रण खो दिया और स्कूटी में टक्कर मार दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2022 7:10 PM

पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के गंगा मरीन ड्राइव पथ पर रविवार को स्कूटी सीख रही एक महिला को तेज रफ्तार से आ रहे मोटर साइकिल सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी है. इस घटना में स्कूटी सवार महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महिला स्कूटी चलाना सीख रही थी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है की एक युवक तेज रफ्तार में बाइक चलाकर स्टंट करते हुए रिल्स बना रहा था. वहीं दूसरी ओर एक महिला स्कूटी चलाना सीख रही थी. इसी में अचानक से तेज रफ्तार में बाइक चला रहे युवक का बाइक अनियंत्रित हो गया और सीधा स्कूटी से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार महिला दूर जा कर गिर गयी और वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

पुलिस ने स्कूटी और बाइक दोनों को जब्त कर लिया

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में महिला और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने स्कूटी और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है.

Also Read: ट्री मैन राजेश कुमार सुमन ने ऑक्सीजन व मास्क लगाकर किया ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन
रिल्स बनाने के लिए जुटती हैं युवक-युवतियों की टोली

निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने बताया कि जब से सड़क पर पीचिंग हुआ है, उस दिन से इस मरीन ड्राइव पर कई बार बाइक सवार युवक दुर्घटना ग्रस्त हो गये हैं. यहां पूरे दिन युवक-युवतियों की टोली लगी रहती है. सभी अपने अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहते हैं. इतना ही नहीं शाम होते ही यहां और भीड़ बढ़ जाती है. जिससे मजदूरों को भी काम करने में काफी परेशानी होती है. निर्माण कार्य में लगे ट्रक को आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version