पटना जू : 10 साल बाद फिर दौड़ेगी टॉय ट्रेन

पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में 2015 से बंद पड़े टॉय ट्रेन के फिर से शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 1:11 AM

संवाददाता, पटना

पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में 2015 से बंद पड़े टॉय ट्रेन के फिर से शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. शनिवार को जू के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और दानापुर रेल मंडल के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. उक्त अवसर पर विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार, सचिव बंदना प्रेयषी, पीसीसीएफ प्रभात कुमार गुप्ता, निदेशक पटना जू हेमंत पाटिल, मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी, अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुपम कुमार चंदन व विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

जनवरी में होगा टेंडर, 9-10 महीने में टॉय ट्रेन का काम होगा पूरा : मंत्री : मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि टॉय ट्रेन के लिए कैबिनेट की ओर से स्वीकृति मिल गयी है. शनिवार को एमओयू हस्ताक्षार के साथ टॉय ट्रेन के परिचालन का पहला कदम आगे बढ़ गया है. जनवरी में टेंडर होगा व 9-10 महीने में यह कार्य पूरा हो जायेगा. जल्द ट्रेन उपलब्ध कराने का निर्देश मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि प्रारंभिक प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द समाप्त करते हुए कार्य प्रारंभ करने और इस टॉय ट्रेन को यथाशीघ्र पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराने के लिए विभागीय एवं रेलवे के पदाधिकारियों को निर्देश दिया. सचिव वंदना प्रेयषी ने कहा कि जब स्कूल में थी तो उन्होंने इस टॉय ट्रेन का भ्रमण किया था. लंबे समय के बाद यह कार्य शुरु हो रहा है जिसके लिए राशि रीलिज कर दी गयी है. हमारा उद्देश्य जू को नंबर वन बनाने का है. प्रधान वन संरक्षक पीके गुप्ता ने शुरुआत के लिए सभी को बधाई दी. टॉय ट्रेन हाेगी इको-फ्रेंडली : नये टॉय ट्रेन में बैट्री ऑपरेटेड इको-फ्रेंडली इंजन के साथ 4 कोच (प्रति कोच 20-30 पर्यटकों की बैठने की क्षमता) उपलब्ध रहेगी. टॉय ट्रेन गैंडा हॉल्ट, जंगल ट्रेल, मछलीघर हॉल्ट टनल, फॉल व बैम्बू फेंसिंग से हाेते हुए गुजरेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version