सिंगापुर की टीम के साथ पटना जू तैयार करेगा एनिमेटेड फिल्म
जहां एक ओर बढ़ती गर्मी की वजह से जू में मौजूद थ्रीडी थिएटर में लोगों का आना कम हो गया है, वहीं दूसरी ओर दो फिल्मों को लेकर दर्शकों का रुझान नहीं होने से फिलहाल उनके शो को बंद कर दिया गया है.
पटना. जहां एक ओर बढ़ती गर्मी की वजह से जू में मौजूद थ्रीडी थिएटर में लोगों का आना कम हो गया है, वहीं दूसरी ओर दो फिल्मों को लेकर दर्शकों का रुझान नहीं होने से फिलहाल उनके शो को बंद कर दिया गया है. ये फिल्में हैं- रेक्स- द रॉयल टॉप डॉग और बिग फुट. अभी रिटर्न ऑफ द लॉस्ट वर्ल्ड, टर्टल ओडिसी और बर्ड्स फिल्म दर्शकों को दिखायी जा रही हैं. जू प्रशासन ने बताया कि बच्चों का रुझान थ्रीडी फिल्मों के प्रति ज्यादा होता है. इस बार दो 3डी फिल्में- रेक्स द टॉप डॉग और द बिग फुट जू के थ्रीडी थिएटर में प्रदर्शित नहीं की जायेंगी. प्रशासन ने बताया कि अधिक किस्मों और पुनर्रचनात्मक सुविधाओं को जोड़ने के लिए वे खुद थ्रीडी बनाने के बारे में सोच रहे हैं. जीवित दुनिया (नेटफ्लिक्स पर दिखायी गयी), जंगल सफारी आदि जैसी फिल्मों के लिए पटना जू सिंगापुर स्थित फर्मों या ऐसी किसी अन्य एजेंसी को शामिल करने की संभावना तलाश रहा है. इस प्रक्रिया का प्रारंभिक स्तर शुरू हो गया है. 10 दिन पहले ही सिंगापुर फर्म से जुड़े भारत के सदस्य पटना जू आये थे. इस दौरान उनसे बातचीत की गयी और साथ ही फिल्मों से जुड़ा डेमो देने को भी कहा गया है. इसके बाद इन स्वनिर्मित 3डी फिल्मों की स्क्रीनिंग उच्च स्तरीय समिति की ओर से की जायेगी. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो उन फिल्मों को हमेशा के लिए खरीद लिया जायेगा और जू के थिएटर में प्रदर्शित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है