पटना. महेश नगर में चल रहे इंटरनेशनल रेटिंग चेस टूर्नामेंट के तीसरे दिन के मुकाबले काफी रोचक रहे. नामचीन खिलाड़ियों ने टॉप बोर्ड पर अपना स्थान बना लिया है. आइएम स्तर के खिलाड़ी शुभयान कुंडू और तमिलनाडु के डीपी सिंह पहले और दूसरे बोर्ड पर चल रहे हैं. नेपाल के खिलाड़ी कैंडिडेट मास्टर कृष्णा थापा और उत्तर प्रदेश के एएफएम ऐसनी पाठक तीसरे बोर्ड पर एक दूसरे को शह और मात देने की कोशिश में लगे रहे. दरभंगा के जयेश मिश्रा 20वें बोर्ड पर चल रहे हैं. अंडर-13 में पश्चिम बंगाल के अंग्स दास और गुजरात की अर्पिता पटनाकर आगे चल रहे हैं. अंडर-11 में महाराष्ट्र के रियांश द्विवेदी और पटना के अद्विक कुमार आगे चल रहे है. अंडर-9 में पटना के आकाश आनंद और मानस आगे चल रहे हैं. अंडर-7 में बिहार के मानस और अधीरा सिंह आगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है