संवाददाता, पटना
राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024 में पटना जिले से एक शिक्षक का चयन किया गया है. शहर के दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट स्कूल के शिक्षक डॉ जयनारायण दुबे को पांच सितंबर को आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जायेगा. डॉ जयनारायण दुबे मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विषय के शिक्षक हैं. उत्कृष्ट शिक्षा सेवाओं के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित किया गया है. डॉ दूबे को उनके रोचक ढंग से पढ़ाने और क्लास को इंटरेक्टिव बनाने के तरीके को अपनाने की वजह से इस वर्ष स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार की ओर से जिला स्तर पर सेलेक्ट किया गया है. डॉ जय नारायण ने बताया कि वे 1990 से विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं. पटना कॉलेजिएट स्कूल में उन्होंने 2019 से पढ़ाना शुरू किया. उन्होंने बताया कि क्लास को इंटरेक्टिव बनाने और विद्यार्थियों को किताबों की पढ़ाई के साथ ही प्रैक्टिकल कराने पर विशेष जोर रहा है. शिक्षक डॉ जय नारायण दुबे ने बताया कि मानवाधिकारों में उत्कृष्ट मानवी शोध कार्य के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नयी दिल्ली द्वारा वर्ष 2012 में सम्मानित किया गया था. इसके साथ ही भारतीय मानव अधिकार संस्थान नयी दिल्ली ने 2004, 2006, 2008 में मानवाधिकार संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों के लिए ग्लोबल ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन अवार्ड भी दिया गया था. डॉ दुबे ने राजकीय पुरस्कार के लिए चयनित होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य उन्नत व गुणवान विद्यार्थी तैयार करना है. रोजगार परक शिक्षा, एवं मानवीय मूल्य एवं मानवाधिकारों का संवर्धन एवं संरक्षण करना मुख्य कार्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है