एक जुलाई से खुल जायेगी पटना की दवा मंडी, व्यवसायी के कोरोना संक्रमित होने पर तीन दिन बंद का किया गया था एलान

पटना : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तीन दिनों तक बिहार के थोक दवा विक्रेताओं की मुख्य मंडी बुधवार से खुल जायेगी है. मालूम हो कि प्रमुख दवा मंडी के दवा व्यवसायी के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद तीन दिनों तक बंद रखने का एलान किया गया था. पटना केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने दवा कंपनी के एक प्रतिनिधि की मोत कोविड-19 से होने और दवा व्यवसायी के कोरोना संक्रमित होने के बाद फैसला किया था.

By Kaushal Kishor | June 30, 2020 7:07 PM

पटना : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तीन दिनों तक बिहार के थोक दवा विक्रेताओं की मुख्य मंडी बुधवार से खुल जायेगी है. मालूम हो कि प्रमुख दवा मंडी के दवा व्यवसायी के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद तीन दिनों तक बंद रखने का एलान किया गया था. पटना केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने दवा कंपनी के एक प्रतिनिधि की मोत कोविड-19 से होने और दवा व्यवसायी के कोरोना संक्रमित होने के बाद फैसला किया था.

Also Read: Migrations started from Bihar: भूख, निराशा के कारण घर लौटे प्रवासी कामगार फिर इन्हीं कारणों से हजारों मील वापस जाने को मजबूर

पटना केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी राजेश कुमार आर्या ने मंगलवार को बताया कि राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर कई दवा दुकानदारों का मंडी में आना-जाना होता है. इस कारण स्थानीय दवा विक्रेताओं और कर्मियों में मंडी में आकर काम करने में भय सताने लगा है.

Also Read: Sushant Singh Rajput : बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन ने RJD नेता तेजस्वी यादव से की मुलाकात

एसोसिएशन ने सोमवार को आकस्मिक बैठक कर तीन दिनों तक मंडी को बंद कर सैनेटाइज कराने का निर्णय किया था. लेकिन, एशिया की सबसे बड़ी दवा मंडी होने और बिहार के कोने-कोने से आनेवाले दवा विक्रेताओं की सुविधा को देखते हुए दवा मंडी सिर्फ एक ही दिन यानी 30 जून को बंद रही. आज पूरी दवा मंडी में सैनेटाइजेशन का काम कराया गया. बुधवार से दवा मंडी को खोल दिया जायेगा.

Also Read: New corona case in Bihar : झारखंड की महिला समेत 30 महिला कोरोना संक्रमित, पटना में 17 नये मामलों के साथ 127 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये

उन्होंने बताया कि जिस मार्केट में कोरोना संक्रमित पाये जाने की सूचना मिली है. सिर्फ उस मार्केट की दुकानें नहीं खुलेंगी. अन्य सभी दवा दुकानें अपनी नियत समय से खुलेंगी. उन्होंने कहा कि केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने विभागीय अधिकारियों और नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष कुछ मांगें रखी हैं.

Also Read: प्रधानमंत्री के संबोधन पर तेजस्वी ने मुख्यमंत्री और कन्हैया कुमार ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा…

सेक्रेटरी राजेश कुमार आर्या ने बताया कि अधिकारियों से मंडी के रास्ते को वन-वे करने, मालवाहक गाड़ी को सुबह 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक प्रवेश देने, अन्य वाहनों को दवा मंडी में सुबह 10 बजे शाम सात बजे तक प्रवेश नहीं देने के साथ-साथ फुटकर दुकानों, जैसे- ठेला, खोमचा, को हटाने की बात कही गयी है. अधिकारियों ने हमारी मांगों को लेकर आश्वासन दिया है. इसके बाद दवा मंडी एक जुलाई से खुल जायेगी.

Also Read: Honor killing in UP: बाप ने शादीशुदा बेटी की गला काट कर की हत्या, …जानें पूरा मामला?

Next Article

Exit mobile version