पटना के नमन बने बिहार टॉपर

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:07 AM

संवाददाता, पटना

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. साथ ही स्कोरकार्ड भी चेक कर सकते हैं. परीक्षा एक दिसंबर को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक देश के 141 केंद्रों पर आयोजित की गयी. इसमें लॉ प्रेप ट्यूटोरियल पटना के नमन ऑल इंडिया रैंक 60 प्राप्त कर बिहार टॉपर बने. उन्हें 96.50 मार्क्स प्राप्त हुए. वहीं, बिहार में दूसरा स्थान प्रियांक सिन्हा को मिला. वहीं राज्य के अन्य स्टूडेंट्स अनंता, प्रियांक, तुषित त्रिजल, अहाना, सुभ्रांशु, सर्वज्ञ, सारा आदि भी सफल हुए हैं.

यूजी में सफलता का प्रतिशत 65 प्रतिशत रहा: क्लैट में शामिल होने के लिए बिहार से 4414 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था, लेकिन परीक्षा में 4288 परीक्षार्थी ही शामिल हो सके. इसमें से 70 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट्स ने सफलता पायी है. यूजी (एलएलबी) के लिए 4026 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में 3927 परीक्षार्थी शामिल हुए. यूजी में सफलता का प्रतिशत 65 प्रतिशत रहा. वहीं, पीजी के लिए 388 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में 361 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. पीजी में सफलता का प्रतिशत लगभग 70 रहा. इस बार बिहार का रिजल्ट बेहतर रहा है.

यूजी में चार सवाल डिलीट और तीन के आंसर बदले : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट -2025) की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट निर्धारित शेड्यूल से तीन दिन पहले ही शनिवार देर रात जारी कर दिया. इसमें यूजी में सात और पीजी में आठ सवालों के आंसर बदल दिये गये. यूजी में चार सवाल डिलीट कर दिये गये और तीन सवालों के आंसर बदले गये. वहीं पीजी में आठ सवालों के आंसर बदले गये हैं. सीएनएलयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से पटना. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) ने 3650 से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) काउंसेलिंग की तिथि जारी कर दी है. जो उम्मीदवार काउंसेलिंग में हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं, वे वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in. पर जाकर एडमिशन शेड्यूल देख सकते हैं. एडमिशन के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और 11 दिसंबर से शुरू हो जायेगी. काउंसेलिंग पांच राउंड में होगी. फर्स्ट लिस्ट के अनुसार एडमिशन 26 दिसंबर से चार जनवरी तक ले सकते हैं.

20 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन, 26 से एडमिशन : क्लैट में सफल स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए 11 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है. काउंसेलिंग 24 एनएलयू, एक निजी विश्वविद्यालय और 60 से अधिक संबद्ध कॉलेजों में पांच वर्षीय एलएलबी और एलएलएम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जायेगी. मेरिट सूची घोषित होने के बाद, उम्मीदवारों के पास सीट आवंटन को फ्रीज करने का विकल्प होगा. इन तिथियों को रखें याद

एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन : 11 से 20 दिसंबर तक

प्रथम मेरिट सूची का प्रकाशन : 26 दिसंबर

फ्रीज और फ्लोट विकल्प के लिए पुष्टि शुल्क का भुगतान : 26 दिसंबर से चार जनवरी

सेकेंड आवंटन लिस्ट : 10 जनवरी

फ्रीज और फ्लोट विकल्प के लिए पुष्टिशुल्क का भुगतान : 10 से 16 जनवरी

थर्ड आवंटन लिस्ट : 24 जनवरी

फ्रीज और फ्लोट विकल्प के लिए पुष्टिशुल्क का भुगतान : 24 से 30 जनवरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version