Traffic System: नये साल पर पटनावासियों को यातायात में समस्या नहीं हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई निर्देश जारी किये हैं. ट्रैफिक पुलिस ऐसी जगहों को चिह्नित किया है, जहां नये साल में काफी भीड़भाड़ रहती है. इन जगहों के लिए पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. पटना जू, इको पार्क, कुम्हरार पार्क, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, महावीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क, चिल्ड्रेन पार्क सहित अन्य जगहों के लिए बुधवार को नयी यातायात व्यवस्था लागू रहेगी.
सर्कुलर रोड से इको पार्क की तरफ सिर्फ सरकारी वाहन जायेंगे. कर्पूरी गोलंबर से भी इको पार्क की ओर वाहन नहीं जायेंगे. पटना जंक्शन महावीर मंदिर और जंक्शन गोलंबर के पास पार्किंग नहीं होगी.
पटना जू और राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास नहीं होगी पार्किंग
बेली रोड पर यातायात का दबाव होने पर वाहनों को डुमरा चौकी से एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. गांधी मैदान की तरफ से आने वाले वाहनों को आइपीएस मेस के पास से यू-टर्न लेना पड़ेगा. सर्कुलर रोड व कर्पूरी गोलंबर से इको पार्क की तरफ वाहन को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. पटना जू गेट नं-1 और राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास पार्किंग नहीं होगी. कुम्हरार पार्क के पास मुख्य सड़क पर वाहनों का पड़ाव वर्जित रहेगा.
पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर आने वाले वाहनों की पार्किंग हार्डिंग रोड में होगी. बिहार म्यूजियम (बेली रोड) के सामने बेली रोड पर वाहनों की पार्किंग नहीं होगी. म्यूजियम के विपरीत एक लेन में सड़क के किनारे वाहन पार्क होंगे. सिटी सेंटर मॉल आने वाले वाहन गांधी मैदान में पार्क करेंगे.
Also Read: NIT Patna के बिहटा कैंपस में 50 करोड़ की लागत से बनेगा इन्क्यूबेशन सेंटर, मिलेंगी ये सुविधाएं
इस्कॉन मंदिर आने वालों के लिए यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था
तारा मंडल, इस्कॉन मंदिर में आने वाले अपने वाहनों को मिलर हाइस्कूल के खाली मैदान या वीरचंद पटेल पथ के सर्विस लेन में पार्क करेंगे. बुद्ध स्मृति पार्क की चहारदीवारी के पूरब, टाटा पार्क, पालजी रेस्टोरेंट के किनारे वाहनों की पार्किंग होगी. इको पार्क में आने वाले लोग अटल पथ पर एक लेन में दोनों प्लैंक पर वाहन पार्क करेंगे. पटना जू आने वाले लोग वेटनरी काॅलेज में अपने वाहन पार्क करेंगे. कुम्हरार पार्क के पास सड़क के दोनों किनारे कच्ची फ्लैंक में वाहन पार्क किये जा सकेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें