अंतर जिला एथलेटिक्स : सौ मीटर दौड़ में पटना की उम्मे हबीबा बनी चैंपियन
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय (अंतर जिला) विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज हुआ़
पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय (अंतर जिला) विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज हुआ़ प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया़ पटना जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने अतिथियों को हरित पौधा और प्रतियोगिता का स्मृति चिन्ह प्रदान किया. प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका अंडर-19 में 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक पटना की उम्मे हबीबा (12.96 सेकेंड) ने जीता़ औरंगाबाद की सोनम प्रकाश ने रजत और रोहतास की कुसुम कुमारी ने कांस्य पदक जीता़ बालिका अंडर-17 वर्ग में सारण की पूजा कुमारी पहले, कैमूर की काजल कुमारी दूसरे और पटना की अनन्या श्री तीसरे स्थान पर रही़ बालिका अंडर-14 में एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र की मान्वी कुमारी ने स्वर्ण, पश्चिम चंपारण की दीपिका कुमारी ने रजत और प्रीति प्रिती कुमारी ने कांस्य पदक जीता.
परिणाम :
बालिका अंडर-14 – ऊंचीकूद – पटना की यास्मीन परवीण को स्वर्ण, चाहत कुमारी को रजत और सीवान की सोनाली वर्मा को कांस्य पदक. शाॅटपुट – गया की पल्लवी सिंह को स्वर्ण, किशनगंज की इस्मत आरा काे रजत, गया की दिपाली कुमारी को कांस्य. बालिका अंडर-17 – ऊंचीकूद – सारण की नीमा कुमारी को स्वर्ण, पटना की अनन्या प्रताप को रजत और मान्सी कुमारी को कांस्य. शाॅटपुट- सीवान की शौम्या राय का स्वर्ण, किशनगंज की इस्मत आरा को रजत और एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र की अंजुमन निशा को कांस्य पदक.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है