राज्यस्तरीय तलवारबाजी में प्रतियोगिता में पटना के युवराज ने जीता कांस्य पदक
बिहार तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में पटना तलवारबाजी संघ की मेजबानी में शनिवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर (अंडर-14) और कैडेट (अंडर-17) तलवारबाजी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ. अंडर-17 आयु वर्ग के फॉयल में पटना के युवराज को कांस्य पदक मिला.
पटना. बिहार तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में पटना तलवारबाजी संघ की मेजबानी में शनिवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर (अंडर-14) और कैडेट (अंडर-17) तलवारबाजी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना जिला के खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश, भारतीय तलवारबाजी संघ के उपाध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद, बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के सौ से अधिक बालक और बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. आयोजन सचिव संजन कुमार शरण ने बताया कि पदक विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.
पहले दिन के परिणाम :
अंडर-17 आयु वर्ग के फॉयल में नालंदा के मनीष ने स्वर्ण पदक, पूर्वी चंपारण के युवांक ने रजत पदक जीता. जहानाबाद के कुणाल सिंह आर्या और पटना के युवराज को कांस्य पदक मिला. अंडर-17 आयु वर्ग के सेबर में पूर्वी चंपारण के सन्नी को स्वर्ण, खेल प्राधिकरण के आयुष को रजत पदक मिला. नालंदा के विकास और पटना के तीर्थ शरण ने कांस्य पदक जीता. अंडर-14 के बालिका वर्ग के फॉयल में खेल प्राधिकरण की पुष्पांजलि ने स्वर्ण, नालंदा की निशु ने रजत पदक हासिल किया. खेल प्राधिकरण की कलि कुमारी और सुप्रिया कुमारी को कांस्य पदक मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है