Loading election data...

कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में हुई देशभक्ति गीत प्रतियोगिता

पटना वीमेंस कॉलेज में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कुल विभिन्न विभागों से 13 कोड संख्या में छात्राओं ने भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 6:15 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कुल विभिन्न विभागों से 13 कोड संख्या में छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं के समूह ने बारी-बारी से जयतु जननी, तिरंगा, दिल दिया है, वतन यह याद रहेगा, कंधों से मिलते हैं कंधे, मां तुझे सलाम, तेरी मिट्टी, देश रंगीला, लहरा दो, है प्रीत जहां की रीत सदा, हर कदम वतन मेरे, ओ देश मेरे जैसे गीतों को गाया. जज के तौर पर डॉ आलोक जॉन, डॉ मेधा और मोना कुमारी थीं. परिणाम की घोषणा से पहले कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है और हमें अपने देश पर गर्व हैं. आप सभी ने जिस तरह से प्रस्तुतियां दी हैं, इससे देशभक्ति का जज्बा दिखता है. इस प्रतियोगिता में पहला स्थान कोड संख्या 1 हिस्ट्री, दूसरा स्थान कोड संख्या 11 ज्योग्राफी और तीसरा स्थान कोड संख्या 13 बीसीए विभाग को मिला. इस दौरान कॉलेज के टीचर्स और छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version