संवाददाता, पटना
केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
1. फोरलेन रजौली-बख्तियारपुर खंड में 6.68 किमी लंबाई (पैकेज-1)
2. कैमूर जिला में वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे (भाया रांची-खड़गपुर)
3. गया और औरंगाबाद जिला में वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण (इसमें कुल तीन चरण)4. रोहतास जिला में एनएच-119ए आरा-सासाराम पटना 40.45 किमी चौड़ीकरण
5. रोहतास जिला में एनएच-119ए आरा-सासाराम-पटना 43.85 किमी चौड़ीकरण6. रोहतास जिला में एनएच-119ए आरा-सासाराम-पटना 34.80 किमी सड़क चौड़ीकरण
7. वैशाली, मुजफ्फरपुर और सारण जिला में बाकरपुर-मानिकपुर 38.814 किमी सड़क चौड़ीकरण8. सीवान और सारण जिला में सीवान-मशरक 45.906 किमी चौड़ीकरण
9. मधुबनी जिला में एनएच-527ए रहिका-रामपट्टी (बाइपास) पथ चौड़ीकरण10. मधुबनी जिला में उमगांव-कलुआही 21.610 किमी, साहरघाट-रहिका 26.135 किमी और विदेश्वर स्थान- भेजा 25.915 किमी का चौड़ीकरण
11. सहरसा और सुपौल जिला में परसरमा-बरियाही 24.068 किमी पथ चौड़ीकरणराज्य सरकार को समर्पित प्रस्ताव
1. जमुई जिला में एनएच-333सी श्रवण-चकाई पथ का चौड़ीकरण 2. सीवान जिला में एनएच-227ए के महरौना घाट (यूपी के पास) 40.34 किमी गुठनी पथ का चौड़ीकरण 3. शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और बांका जिला में एनएच-333ए बरबीघा-शेखपुरा-सिकंदरा-जमुई-झाझा-बांका-पंजवारा झारखंड बोर्डर तक 198.45 किमी पथ का चौड़ीकरण 4. भागलपुर और बांका जिला में एनएच-133इ भागलपुर-खड़हरा गांव (ढाका मोड़) 28.60 किमी पथ का चौड़ीकरण 5. दरभंगा और मधुबनी जिला में एनएच – 527बी दरभंगा (दिल्ली मोड़) बनवारी पट्टी 14.95 किमी पैकेज-1 और बनवारी पट्टी-जयनगर 38.18 कि.मी. पैकेज II पथ का चौड़ीकरण 6. नालंदा जिला में एनएच-110 के किमी 29 के अंतर्गत आरओबी का निर्माण और रामभवन-इस्लामपुर इन ल्यू ऑफ आरओबी निर्माण 7. नालंदा जिला में एनएच-33 के किमी 89, 73, 57, 59 और 56 पर पुल-पुलिया सहित नयी पुल पुलिया का निर्माण.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है