15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 सड़क परियाेजनाओं का रास्ता साफ

राज्य की महत्वपूर्ण सड़कों को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने का रास्ता साफ हो गया है. इस संबंध में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 20 सितंबर को निर्देश जारी किया था

संवाददाता, पटना

राज्य की महत्वपूर्ण सड़कों को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने का रास्ता साफ हो गया है. इस संबंध में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 20 सितंबर को निर्देश जारी किया था. इससे राज्य में वाराणसी-कोलकता एक्सप्रेस वे, आरा-सासाराम सहित महत्वपूर्ण कुल 20 बड़ी सड़क परियोजनाओं का निर्माण तेजी से हो सकेगा. इसमें केंद्र और राज्य सरकार को भेजे गये प्रस्ताव शामिल हैं. यह जानकारी विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ फॉरेस्ट क्लीयरेंस के संबंध में मंगलवार काे समीक्षा बैठक के दौरान दीं.

केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

1. फोरलेन रजौली-बख्तियारपुर खंड में 6.68 किमी लंबाई (पैकेज-1)

2. कैमूर जिला में वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे (भाया रांची-खड़गपुर)

3. गया और औरंगाबाद जिला में वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण (इसमें कुल तीन चरण)

4. रोहतास जिला में एनएच-119ए आरा-सासाराम पटना 40.45 किमी चौड़ीकरण

5. रोहतास जिला में एनएच-119ए आरा-सासाराम-पटना 43.85 किमी चौड़ीकरण

6. रोहतास जिला में एनएच-119ए आरा-सासाराम-पटना 34.80 किमी सड़क चौड़ीकरण

7. वैशाली, मुजफ्फरपुर और सारण जिला में बाकरपुर-मानिकपुर 38.814 किमी सड़क चौड़ीकरण

8. सीवान और सारण जिला में सीवान-मशरक 45.906 किमी चौड़ीकरण

9. मधुबनी जिला में एनएच-527ए रहिका-रामपट्टी (बाइपास) पथ चौड़ीकरण

10. मधुबनी जिला में उमगांव-कलुआही 21.610 किमी, साहरघाट-रहिका 26.135 किमी और विदेश्वर स्थान- भेजा 25.915 किमी का चौड़ीकरण

11. सहरसा और सुपौल जिला में परसरमा-बरियाही 24.068 किमी पथ चौड़ीकरण

राज्य सरकार को समर्पित प्रस्ताव

1. जमुई जिला में एनएच-333सी श्रवण-चकाई पथ का चौड़ीकरण

2. सीवान जिला में एनएच-227ए के महरौना घाट (यूपी के पास) 40.34 किमी गुठनी पथ का चौड़ीकरण

3. शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और बांका जिला में एनएच-333ए बरबीघा-शेखपुरा-सिकंदरा-जमुई-झाझा-बांका-पंजवारा झारखंड बोर्डर तक 198.45 किमी पथ का चौड़ीकरण

4. भागलपुर और बांका जिला में एनएच-133इ भागलपुर-खड़हरा गांव (ढाका मोड़) 28.60 किमी पथ का चौड़ीकरण

5. दरभंगा और मधुबनी जिला में एनएच – 527बी दरभंगा (दिल्ली मोड़) बनवारी पट्टी 14.95 किमी पैकेज-1 और बनवारी पट्टी-जयनगर 38.18 कि.मी. पैकेज II पथ का चौड़ीकरण

6. नालंदा जिला में एनएच-110 के किमी 29 के अंतर्गत आरओबी का निर्माण और रामभवन-इस्लामपुर इन ल्यू ऑफ आरओबी निर्माण

7. नालंदा जिला में एनएच-33 के किमी 89, 73, 57, 59 और 56 पर पुल-पुलिया सहित नयी पुल पुलिया का निर्माण.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें