छठे चरण के शिक्षकों का पे-फिक्सेशन नहीं हुआ,

छठे चरण में बहाल शिक्षकों का अभी तक पे-फिक्सेशन नहीं हो सका है. लिहाजा नयी सेलरी मिलने से करीब 42 हजार से अधिक शिक्षक वंचित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 1:44 AM

छठे चरण के शिक्षकों का पे-फिक्सेशन नहीं हुआ, पुराना वेतन ही मिल रहा

संवाददाता,पटना

छठे चरण में बहाल शिक्षकों का अभी तक पे-फिक्सेशन नहीं हो सका है. लिहाजा नयी सेलरी मिलने से करीब 42 हजार से अधिक शिक्षक वंचित हैं. दरअसल इन शिक्षकों का दो साल का प्रोजीवन पीरियड भी खत्म हो चुका है. नियमानुसार इन सभी का मार्च से ग्रेड के आधार पर पे-फिक्स हो जाना चाहिए था. यही नहीं मार्च से ही नयी और बढ़ी सेलरी मिलनी चाहिए थी.

फिलहाल छठे चरण में बहाल शिक्षकों को अभी पुराना वेतन ही मिल रहा है. इसमें जून का वेतन अभी तक नहीं मिला है, जबकि जुलाई बीतने में करीब एक हफ्ता रह गया है. इन शिक्षकों को शिकायत है कि अभी उन्हें पुराना वेतन ही मिल रहा है. वह भी एक-दाे माह की देरी से मिल रहा है. वहीं बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों को नियमित समय पर सेलरी मिल रही है. उल्लेखनीय है कि पे- फिक्सेशन के संदर्भ में शिक्षकों को जिला एवं प्रखंड स्तर पर परेशान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version