17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: 1627 जूनियर इंजीनियरों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मानदेय बढ़ाकर 36 हजार से किया गया 60,000

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार में संविदा पर कार्यरत 1627 कनीय अभियंताओं का मानदेय बढ़ाकर 60 हजार रुपए कर दिया गया है. जल संसाधन विभाग ने सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.

Bihar News: बिहार के विभिन्न आठ विभागों में संविदा पर कार्यरत 1627 जूनियर इंजीनियरों (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) को राज्य सरकार ने दिवाली और छठ पर्व का तोहफा दिया है. विभाग ने संविदा पर कार्यरत इन सभी जूनियर इंजीनियरों का मानदेय 36 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 60 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया है. इसमें जल संसाधन विभाग में संविदा पर कार्यरत 774 जूनियर इंजीनियर भी शामिल हैं. यह बढ़ोतरी एक अक्टूबर 2024 से प्रभावी होगी. यह जानकारी जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को दी.

2019 में हुआ था अंतिम संशोधन

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि संविदा पर कार्यरत कनीय अभियंताओं (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) के मानदेय में समय-समय पर संशोधन किया जाता रहा है. हालांकि, अंतिम संशोधन अक्टूबर 2019 में किया गया था. तब से संशोधन का मामला विचाराधीन था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस साल दिवाली से पहले राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत कनीय अभियंताओं के मानदेय में संशोधन करने के निर्देश दिए थे.

28 अक्टूबर को हुई थी मीटिंग

मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद 28 अक्टूबर 2024 को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्त विभाग से प्राप्त परामर्श पर विचार करते हुए राज्य सरकार के सभी विभागों में संविदा पर कार्यरत कनीय अभियंताओं (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) का मानदेय 36 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 60 हजार रुपये करने की अनुशंसा की गयी थी.

सभी विभाग जारी कर रहे आदेश

जल संसाधन मंत्री ने बताया कि उक्त अनुशंसा के आलोक में जल संसाधन विभाग ने संविदा पर कार्यरत 774 कनीय अभियंताओं का मानदेय एक अक्टूबर 2024 से बढ़ाकर 60 हजार रुपये करने का निर्णय लिया है. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने इस आशय का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि अन्य विभागों द्वारा भी इस तरह के आदेश जारी किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Good News: बिहार के 13 हजार भूमि सर्वेक्षण कर्मियों को मिला दिवाली गिफ्ट, वेतन में 10000 तक की हुई बढ़ोतरी

किस विभाग में कितने जूनियर इंजीनियर

राज्य में योजना एवं विकास विभाग में 275, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 185, लघु जल संसाधन विभाग में 123, भवन निर्माण विभाग में 84, पथ निर्माण विभाग में 76, ग्रामीण कार्य विभाग में 63 तथा नगर विकास एवं आवास विभाग में 47 कनीय अभियंता संविदा पर कार्यरत हैं. इन सभी के वेतन में एक अक्टूबर से वृद्धि की जा रही है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें