पीडीसीए जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज, एफसीआइ जीता

मोइनुल हक स्टेडियम में शुक्रवार को पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज हुआ. लीग का उद्घाटन पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 1:09 AM

पटना. मोइनुल हक स्टेडियम में शुक्रवार को पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज हुआ. लीग का उद्घाटन पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर सदस्य रहबर आबदीन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बेहतर ढंग से अनुशासन में रह कर अपने खेल पर ध्यान दें. आपने लक्ष्य को पाने के लिए कभी भी शार्टकट तरीका नहीं अपनाएं. दृढ़संकल्पित होकर ईमानदारी से मेहनत करें, सफलता आपके पास आयेगी. अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने किया. उद्घाटन मैच में एफसीआइ ने लक्ष्य इंजीटेक को 30 रनों से हराया. एफसीआइ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाये. जवाब में लक्ष्य इंजीटेक की टीम 27.2 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हो गयी. एफसीआइ के आशीष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

संक्षिप्त स्कोर :

एफसीआइ- 35 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन, नितिन कुमार 19, अर्थव 10, रोहित कुमार 31, प्रकाश कुमार 16, राजीव रंजन 16, श्रेयश राज 12, सुमित कुमार नाबाद 13, प्रेयांश राज नाबाद 10, अतिरिक्त 34, प्रत्यूष राज 1/20, अनमोल रत्न 1/24, अभिषेक सिंह 1/30, पप्पू कुमार 1/38, रवि प्रकाश 2/18, शाश्वत राज 1/14. लक्ष्य इंजीटेक – 27.2 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट, नमन राज 7, तंजिल मलिक 9, श्रीयम कुमार 15, पप्पू कुमार 12, रवि प्रकाश 47, तौफिक अंसारी 14, अभिषेक 7, अनमोल रत्न नाबाद 5, अतिरिक्त 16, प्रकाश कुमार 1/34, देवा 2/26, आशीष कुमार 4/21, श्रेयस राज 2/22, प्रेयांश राज 1/18.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version